जलयोग का प्रदर्शन कर युवाओं को दिया नशामुक्ति का संदेश

0
188
पन्ना के कमलाबाई तालाब में जलयोग कर नशा मुक्ति का सन्देश देते युवा पत्रकार संजय सिंह राजपूत।

   बिना किसी सहारे के पानी की सतह पर लेट कर लिखा नशामुक्ति पर निबंध

  मोबाइल चलाया, न्यूज़ पेपर पढ़ा और पोस्टर दिखाकर नशे से दूर रहने की अपील

पन्ना। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम के तहत 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए गए जन जागरूकता अभियान के आखिरी दिन आज बुधवार 30 जुलाई 2025 को पन्ना नगर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार संजय सिंह राजपूत के द्वारा जलयोग और पानी में अद्भुत कला का प्रदर्शन कर नशामुक्ति का संदेश दिया गया। सुबह लगभग 10 बजे बायपास रोड पन्ना में स्थित कमलाबाई के ताल में कई गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों की उपस्थिति में संजय सिंह राजपूत के द्वारा पानी की सतह पर लाकर पहले एक पेज का नशा मुक्ति के संबंध में निबंध लिखा गया उसके बाद उन्होंने पानी की सतह पर लेटे-लेटे ही अखबार पड़ा और फिर मोबाइल भी चलाया जिसमें वीडियो कॉल पर दो व्यक्तियों से बात की एवं इसके बाद नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम का पोस्टर हाथों में लेकर नशामुक्ति का संदेश दिया।
युवा पत्रकार श्री राजपूत ने बताया कि यह क्रिया कोई भी कर सकता है किसी भी उम्र और किसी भी वजन का व्यक्ति केवल नियमित अभ्यास और शारीरिक संतुलन से जलयोग एवं जल की यह समस्त क्रियाएं कर सकता है। संजय ने आगे बताया कि यह क्रिया उन्होंने 17 साल की उम्र में प्रारंभ की थी तब उनका वजन लगभग 50 किलो था आज श्री राजपूत का वजन 120 किलो से अधिक है लेकिन वह जल की सभी क्रियाएं आसानी से कर सकते हैं।
युवा पत्रकार संजय सिंह राजपूत तालाब के पानी की सतह पर रोजाना 1-2 घंटे लेटे हुए बड़ी सुगमता से करते हैं अपने दैनिक कार्य।
संजय ने नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतर दुर्घटनाएं विवाद लड़ाई झगड़ा एवं अपराध नशे की वजह से ही होते हैं नशे की वजह से ही घरेलू हिंसा एवं मानसिक तनाव उत्पन्न होता है और लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो जाते हैं नशे के आदि व्यक्ति की संतान में भी समस्या आ सकती है ऐसे खतरनाक नशीले पदार्थों का सेवन करना स्वयं एवं आने वाली पीढ़ी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए नशे से दूर रहकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर अच्छे नागरिक बन सकते हैं।