हीरा स्वीट्स बुढ़ार चौक शहडोल में खाद्य पदार्थों के पैकेज आइटम में पैक बन्द वस्तु नियम के तहत घोषणाएं नहीं पाए जाने पर प्रकरण निर्मित किया गया। वहीं श्री कृष्णा ज्वेलर्स बुढार चौक शहडोल में एक तौल कांटा सत्यापित नहीं होना पाए जाने पर प्रकरण निर्मित किया गया। जांच दल में जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन पटेल, नापतौल निरीक्षक आरएस दहायत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामेन्द्र सोनी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, प्रभांश मौर्य एवं स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह शामिल रहे।