बहुजन समाज जिस दिन जाग जाएगा, उस दिन पंच भी नहीं बन पाएंगे पाखंडवादी : आरडी प्रजापति

0
372
पन्ना जिले के पवई में आयोजित सामाजिक न्याय महा आंदोलन को बहुजन समाज के नेताओं ने संबोधित किया।

   ओबीसी महासभा के मंच से अन्याय-अत्याचार-भेदभाव के खिलाफ इंकलाब का ऐलान

    सामाजिक न्याय महा आंदोलन में दिखी पिछड़ा, दलित और आदिवासी समाज की एकता

    बहुजनों के मामलों में पुलिस की कार्यप्रणाली और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर आक्रोश

    पूर्व विधायक बोले- ‘देश मनुस्मृति से नहीं, बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान से चलेगा’

पन्ना/पवई। (www.radarnews.in) कुछ पाखंडवादी भारत को मनुस्मृति से चलाना चाहते हैं लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि यह देश मनुस्मृति आधारित जातिगत भेदभाव पूर्ण व्यववस्था को कभी स्वीकार नहीं कर सकता। यह देश मनुस्मृति (मनुविधान) से नहीं बल्कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाए गए सामाजिक न्याय, समानता, स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों पर आधारित संविधान से ही चलेगा। बहुजन समाज कभी भी मनुवादियों और सामंतवादियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगें। यह उद्गार पूर्व चंदला विधायक आरडी प्रजापति ने व्यक्त किए। पूर्व विधायक प्रजापति रविवार 2 नवंबर को मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई में ओबीसी महासभा के तत्वाधान में आयोजित सामाजिक न्याय महा आंदोलन को संबोधित कर रहे थे।
ओबीसी महासभा पन्ना के तत्वाधान में आयोजित सामाजिक न्याय महा आंदोलन में सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
उन्होंने पन्ना जिला समेत बुंदेलखंड अंचल तथा देश में कई स्थानों पर बहुजनों (पिछड़ा वर्ग, दलित एवं आदिवासियों) के खिलाफ सामने आई विचलित करने वाली अमानवीय घटनाओं पर गहरा रोष वयक्त करते हुए कहा कि मानवता को तार-तार और देश को शर्मसार करने वाली घटनाओं पर सत्तासीनों की चुप्पी घोर निंदनीय है। बहुजन समाज को अपमानित करके, उन्हें मल-मूत्र खिलाने-पिलाने जैसी अमानवीय घटनाओं को अंजाम देकर और बहू-बेटियों की आबरू पर हमला करके किस तरह का और कौन सा राष्ट्र बनाना चाहते हैं?
पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने अपने चिरपरिचित अंदाज में खजुराहो सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर आरोप लगाया कि उनके आने के बाद से इस क्षेत्र में आरक्षित वर्गों पर अत्याचार की घटनाएं चिंताजनक रूप से बढ़ी हैं। असामाजिक तत्वों-पाखण्डवादियों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। आरडी ने भाजपा सांसद वीडी शर्मा (विष्णु दत्त शर्मा) को चेतावनी देते हुए कहा, जिस दिन बहुजन समाज जाग जाएगा उस दिन आप या अन्य कोई पाखंडवादी पंच भी नहीं बन पाएगा।

सांसद-विधायकों के खिलाफ लगाए नारे

पवई स्थित कलेही माता मंदिर परिसर में ओबीसी महासभा के विशाल सामाजिक न्याय महा आंदोलन के मंचीय कार्यक्रम पश्चात पन्ना जिले के ज्वलंत मुद्दों पर ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने के लिए पैदल मार्च निकाला गया। सैंकड़ों की संख्या में बहुजन समाज के लोग हाथों में तख्तियां लेकर भाजपा सांसद वीडी शर्मा की गुण्डागर्दी नहीं चलेगी, सांसद वीडी शर्मा होश में आओ और पवई, पन्ना और गुनौर विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रैली के रूप करीब एसडीओपी कार्यालय पहुंचें। जहां राज्यपाल के नाम एसडीओपी भावना सिंह दांगी को एक ज्ञापन सौंपा गया। पुलिस अधिकारियों के समक्ष ओबीसी महासभा के नेताओं ने जिले में पिछड़ा, दलित एवं आदिवासी समाज के विरुद्ध हाल ही घटित कई गंभीर घटनाओं पर आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई न होने पर गहरा असंतोष-आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस की पक्षपातपूर्ण कार्यप्रणाली की कड़ी निंदा करते हुए कहा की पन्ना पुलिस पीड़ितों को न्याय देने के बजाए अपराधियों का बेशर्मी से बचाव कर रही है। इस स्थिति को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रदर्शन में ये रहे शामिल

सामाजिक न्याय महा आंदोलन के मंचीय कार्यक्रम पश्चात बहुजन समाज के लोगों ने पवई तक विशाल पैदल मार्च निकालकर एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा।
सामाजिक न्याय महा आंदोलन में जिले के पिछड़े, दलित वर्ग और आदिवासी समाज की एकता देखने को मिली। इस कार्यक्रम में शामिल होने पन्ना जिले के गांव-गांव से बहुजन समाज के लोग बड़ी तादाद में पवई पहुंचे थे। इसके अलावा आसपास के जिलों के लोगों ने भी बढ़चकर कार्यक्रम में सहभागिता की। सामाजिक न्याय महाआंदोलन को भीम आर्मी एकता मिशन संगठन एवं जय आदिवासी युवा संगठन (जयस) सहित अन्य संगठनों ने अपना समर्थन दिया। मंचीय कार्यक्रम एवं प्रदर्शन में मुख्य रूप से ओबीसी महासभा कोर कमेटी सदस्य एडवोकेट वैभव सिंह, एडवोकेट धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. पुष्पराज पटेल, इंजी. महेन्द्र सिंह लोधी, लोकेन्द्र सिंह गुर्जर, सेवालाल पटेल, कमलेश भाई पटेल, शंकर पटेल, जयस जिलाध्यक्ष मुकेश गौंड़, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सुनील टाइगर, अरविन्द दांगी (महासचिव), डॉ. बृजेन्द्र यादव (राष्ट्रीय सचिव), डॉ. नारायण पटेल, नारायण प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह लोधी, चतुर्भुज कुशवाहा, राष्ट्रीय छात्र मोर्चा अध्यक्ष हेमंत साहू, आर.डी. प्रजापति पूर्व विधायक, विनोद पटेल युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, महिला मोर्चा अंकिता सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा रिचा पटेल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष लीलाधर कुशवाहा, जिलाध्यक्ष छतरपुर तीरथ कुशवाहा, राजेन्द्र कुमार लोध, सोनेलाल प्रजापति सहित सैंकड़ों की संख्या में बहुजन समाज के लोग शामिल रहे।