
* पन्ना जिले के बरियारपुर कुर्मियान गांव के पहुँच मार्ग का मामला
* आठ साल पहले निर्मित सड़क वर्तमान में है मेंटेनेंस अवधि में
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में गत दिनों अतिवृष्टि के चलते बाढ़ जैसे हालात निर्मित रहे। नदी-नालों के उफान पर होने से कई गावों एवं इलाकों का उनके तहसील व जिला मुख्यालय से कई घंटों तक संपर्क टूटा रहा। भारी बारिश के बीच जिले के अजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत बरियारपुर कुर्मियान ग्राम के पहुँच मार्ग एवं पुलिया का कुछ हिस्सा पानी में बह गया। जिससे गांव का सम्पर्क विकासखंड मुख्यालय से पूरी तरह से टूट चुका है। लगभग 48 घंटे बाद भी सीधे सम्पर्क को बहाल करने के लिए प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डालने अथवा कुछ किलोमीटर लंबा चक्कर काटकर आवागमन करने को मजबूर हैं।
