* स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में संयुक्त रूप से मनाया गया शिक्षक दिवस
* शिक्षकों को शाल-श्रीफल और क़लम देकर किया गया सम्मानित
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) शैक्षणिक संस्थान संचालित करने वाली पन्ना जिले की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था श्रीराम शिक्षा प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाज उत्थान समिति द्वारा मंगलवार 5 सितंबर 2023 को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा संचालित विभिन्न संस्थाओं स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, स्वामी विवेकानंद आवासीय दिव्यांग संस्थान, स्वामी विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज, स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एवं स्वामी विवेकानंद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समेकित तत्वाधान में शिक्षक दिवस पर गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिक्षकों के प्रति आदर प्रकट करने का दिन



श्रीराम शिक्षा प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाज उत्थान समिति संचालक दिनेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि, शिक्षक ही हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उसे ज्ञान के प्रकाश से भरते हैं। शिक्षक हमें सिर्फ पढ़ाते नहीं हैं, वे हमारे भविष्य को आकार भी देते हैं। शिक्षक मार्गदर्शक प्रकाश हैं जो हमें ज्ञान और ज्ञान के मार्ग पर ले जाते हैं। उनका समर्पण और कड़ी मेहनत हमारी सीखने की यात्रा पर एक अमिट छाप छोड़ती है। आइए अपने सभी शिक्षकों को उनके अटूट समर्थन और समर्पण के लिए सराहना और धन्यवाद देने के लिए कुछ समय निकालें। मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षक शिक्षकों एवं स्टॉफ को शाल, श्रीफल एवं कलम से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया एवं शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी गई। महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में धीरज सेन आईटीआई प्राचार्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

