* नवाचारी शिक्षण विधियों और छात्रों के सर्वांगीण विकास के अनवरत प्रयासों से बनीं अनुकरणीय शिक्षिका
शहडोल। (www.radarnews.in) शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए संभागीय मुख्यालय शहडोल के एमएलबी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती साधना जैन को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उनके नवाचारी शिक्षण विधियों और छात्रों के सर्वांगीण विकास में अनवरत प्रयासों ने उन्हें एक अनुकरणीय शिक्षिका के रूप में स्थापित किया है। श्रीमती जैन ने शिक्षा को केवल ज्ञान प्राप्ति का साधन न मानते हुए, छात्रों के व्यक्तित्व विकास, नैतिक मूल्यों की स्थापना, और समाज में सकारात्मक योगदान के लिए प्रेरित करने का माध्यम बनाया है।
शिक्षिका श्रीमती साधना जैन का कहना है कि, मेरे माता-पिता दोनों शिक्षक थे और उन्हीं से मुझे शिक्षक बनने की प्रेरणा मिली। मैंने शुरू से ही यह सोचती थी कि मैं बच्चों को कितनी अच्छी शिक्षा दूं और कितना अच्छा सर्वांगीण विकास करूं इसके लिए मेरे द्वारा लगातार प्रयास किए गए हैं। मेरे द्वारा पढ़ाए गए अनेक विद्यार्थी इंजीनियर और डॉक्टर के पद पर हैं और भी कई अन्य सेवाओं में है तथा विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में भी सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होता है कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास भी हो। बच्चे पढ़ाई भी करें सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी आगे रहे तथा खेलकूद में भी आगे रहे इसके लिए हम उनके अंदर आत्मविश्वास भरते रहते हैं। मुझे वर्ष 2018 में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के द्वारा दिया गया। इसके अलावा गुलाब सिंह कोठारी सम्मान, बिज्जू भाई शिक्षक सम्मान, विनय उजाला सम्मान आदि मिले हैं।