
स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने हर साल 100 घंटे श्रमदान करेंगे छात्र-छात्राएं !


कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य धीरज सेन द्वारा संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता को जीवन में अपनाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान ने विद्यार्थियों ने शपथ लेने की मुद्रा में अपना एक हाथ आगे करके दोहराया, “मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी को करने दूंगा। सबसे पहले स्वयं से, मेरे परिवार से, मोहल्ले से, मेरे गांव से और मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा। मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा। स्वच्छता की तरफ से बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। मैं जो शपथ ले रहा हूँ वह अन्य 100 व्यक्तियों से करवाऊंगा। वे भी मेरे लिए स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूँगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।” जागरूकता कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद पन्ना के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। अंत में पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने सभी उपस्थितों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।