
केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर से की भेंट, प्रशासनिक कार्यों की ली जानकारी


कलेक्टर श्री कुमार ने कलेक्टर कक्ष में छात्र-छात्राओं से संवाद कर शैक्षणिक एवं खेलकूद गतिविधियों की जानकारी ली और कैरियर एवं बेहतर भविष्य निर्माण के लिए महत्वपूर्ण व उपयोगी सलाह दी। विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया, साथ ही समय प्रबंधन का पालन कर उपलब्ध संसाधनों के सदुपयोग से आगे बढ़ने की सीख भी दी। विद्यार्थियों ने भी जिला कलेक्टर से उत्साह व धैर्यपूर्वक संवाद कर पाठ्येत्तर एवं एकेडमिक क्रियाकलापों की जानकारी साझा की। विद्यार्थियों ने कलेक्ट्रेट परिसर के अन्य जिला कार्यालयों का भ्रमण कर विभागीय कार्यप्रणाली को समझा।