न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेज़ी लाने विशेष प्रयास किए जाएंगे : प्रधान जिला न्यायाधीश

0
678
जिला अभिभाषक संघ पन्ना के द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश उपेन्द्र कुमार सिंह एवं मंचासीन अन्य न्यायाधीशगण।

नवागत न्यायधीशगणों का अभिभाषक संघ द्वारा किया गया आत्मीय स्वागत

शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) कोरोना की वैश्विक महामारी ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। इस आपदा के कारण न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की प्रगति अत्याधिक अवरुद्ध हुई है, पक्षकारों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके इसके लिए हम सबको और अधिक सक्रियता व समन्वय दिखाते हुए ऐसे प्रयास करने की आवश्यकता है, जिससे प्रकरणों के निराकरण में तेजी आए। ताकि, जनसामान्य को सस्ता और सुलभ न्याय मिल सके। यह बात  पन्ना जिले के नवागत प्रधान जिला न्यायाधीश उपेन्द्र कुमार सिंह ने कही। वे मंगलवार 20 जुलाई को जिला अभिभाषक संघ पन्ना द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
जिला अभिभाषक संघ पन्ना द्वारा नवागत प्रधान जिला न्यायाधीश सहित नवागत न्यायाधीशगण के सम्मान में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए गरिमामई स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश उपेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि, न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए आप सभी का सक्रिय सहयोग हमें मिलेगा ऐसी हम अपेक्षा करते हैं। आयोजित किये गए इस स्वागत समारोह मे नवागत प्रधान जिला न्यायाधीश सहित नवागत विशेष न्यायाधीश राम प्रसाद सोनकर, जिला न्यायाधीश देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश कुमार सोनी का जिला अभिभाषक संघ पन्ना के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा परंपरानुसार आत्मीय स्वागत किया गया।
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सिंह द्वारा अधिवक्ताओं की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के प्रयास करने की बात कही गई। साथ ही बुंदेलखंड की माटी की परंपरा के अनुरूप आत्मीय स्वागत के लिए अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष न्यायाधीश राम प्रसाद सोनकर ने कहा कि, आप सब के सहयोग के साथ पक्षकारों को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे। जिला न्यायाधीश देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने अपने पिछले कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि, जिस तरह का सामंजस्य हमने पूर्व में देखा है, बार का वैसा ही सहयोग हम सबको मिलेगा, आप सबसे मेरी ऐसी अपेक्षा है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश कुमार सोनी ने कहा कि एक न्यायाधीश से अच्छे न्यायिक कार्य की अपेक्षा की जाती है, मेरी यही कोशिश रहेगी कि मैं आपकी अपेक्षा व परीक्षा में खरा उतरूं। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत उद्बोधन जिला अभिभाषक संघ के पूर्व सचिव लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील खरे व विनोद तिवारी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ के सचिव आनंद त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम मे जिला न्यायालय के सभी न्यायाधीशगण व अभिभाषकगण उपस्थित रहे।