* पथरिया और पवई के पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में आमसभा को करेंगे संबोधित
पन्ना। रडार न्यूज मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी को तीसरी ताकत के रूप में उभारने और बेहतर विकल्प बनाने की कोशिश में जुटे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार 18 नवंबर को एक दिन के चुनावी दौरे पर मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में आ रहे है। उनके निज सचिव गंगाराम द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से प्राइवेट वायुयान से खजुराहो के लिए उड़न भरेंगे। दोपहर 12 बजे खजुराहो एयरपोर्ट में उनका आगमन होगा। यहां आधा घंटे तक रुकने के बाद श्री यादव दोपहर 12 :30 प्राइवेट हैलीकॉप्टर से दमोह जिले के पथरिया विधानसभा क्षेत्र के बतियागढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा (एनएसजी कवर सहित) प्राप्त है। जिसके मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उनकी सुरक्षा सहित आवश्यक व्यवस्थायें प्रसाशन की और से की जायेंगी। सपा प्रमुख दोपहर 1 :10 बजे बतियागढ़ पहुंचकर वहां लवली पार्क स्टेडियम में पथरिया विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अनुराग वर्धन सिंह के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। रविवार को दोपहर में 2 बजे अखिलेश यादव बतियागढ़ से हैलीकॉप्ट द्वारा पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र के बिसानी ग्राम के लिए प्रस्थान करेंग।
सभा को सफल बनाने की व्यापक तैयारियां
![](http://radarnews.in/wp-content/uploads/2018/11/IMG-20181109-WA0012-232x300.jpg)