दक्षिण अफ्रीका से पन्ना लौटे व्यक्ति का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया, आइसोलेशन में रहने की सलाह दी

0
1544
दक्षिण अफ्रीका के बोत्स्वाना से वापस घर लौटे गणेश प्रसाद का हाल-चाल जांलते हुए पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र।

*   कोविड ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

पन्ना। (www.radarnews.in) दक्षिण अफ्रीका में मिले कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर फैली दहशत के बीच मध्यप्रदेश में इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बीते दिनों दक्षिण अफ्रीका से वापस अपने घर लौटे पन्ना जिले के सलेहा क़स्बा निवासी गणेश प्रसाद का आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने आज सलेहा पहुंचकर दक्षिण अफ्रीका से वापस घर लौटे गणेश प्रसाद से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। साथ ही ऐहतियात बरतते हुए गणेश प्रसाद और परिवार के सदस्यों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया गया।
गणेश प्रसाद गत 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना से मुंबई होते हुए सलेहा पहुंचे थे। गणेश प्रसाद को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। गणेश प्रसाद और इनके परिवार के स्वास्थ्य पर प्रशासन निरंतर निगरानी रखे हुए है। पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि जिला प्रशासन कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सजग और मुस्तैद है। उल्लेखनीय है कि, कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर ऐसी ख़बरें आ रहीं हैं कि यह डेल्टा वैरिएंट से सात गुना अधिक तेजी से फैलता है। ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर दुनिया में कोरोना संक्रमण की नई लहर आने का खतरा भी जताया जा रहा है।