
कोरोना को हराकर खुशी-ख़ुशी वापस गाँव लौटे बरबसपुरा के प्रवासी श्रमिक, डीएच स्टॉफ ने फूल देकर और तालियां बजाकर किया विदा


उधर, करीब एक सप्ताह तक चले इलाज के बाद संक्रमितों के कोरोना से मुक्त होने पर जिला चिकित्सालय स्टॉफ भी काफी खुश नजर आ रहा है। अच्छे इलाज और देखभाल से कोविड-19 के अब तक 9 मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने से डॉक्टर्स, नर्सेस एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के चेहरे पर आत्म संतोष का भाव और सफलता की ख़ुशी साफ़ झलक रही है। कोरोना को हर हाल में हारने का इनका जज़्बा और हौसला लगातार बुलंद हो रहा है। कोरोना से मुक्त होने वाले प्रवासी श्रमिकों ने डॉक्टरों एवं अस्पताल प्रबंधन का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि बेहतर इलाज, भावनात्मक सहयोग और अच्छी व्यवस्थाएं मिलने से हम लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट पा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बरबसपुरा गांव में मिला पहला कोरोना संक्रमित युवा श्रमिक इसके पूर्व 3 जून को स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुका है। इस तरह अब तक बरबसपुरा गांव के 6 और कुल 9 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। श्रमिकों की विदाई की बेला पर उपस्थित रहे डॉक्टर भास्कर द्विवेदी ने बताया कि शेष जो 11 मरीज अभी भर्ती हैं उनके भी शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौटने की पूरी उम्मीद है। आपने कहा कि पूरा स्टॉफ सीएमएचओ और सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में रात-दिन कड़ी मेहनत कर रहा है, जिससे हमें लगातार उत्साहजनक नतीजे मिल रहे हैं। आपने बताया कि डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों को आवश्यक सतर्कता बरतने एवं अपने घर पर 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहकर प्रोटोकॉल का पालन करने के आदेश दिया गया है। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना डॉ. एल. के तिवारी ने दवा किया है कि वर्तमान में जिला चिकित्सालय के कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती सभी 11 मरीज भी स्वस्थ हैं।