रिटायर्ड शिक्षक ने किया मीडिया कर्मियों का सम्मान

0
346
रिटायर्ड शिक्षक ने पन्ना के मीडियाकर्मियों को भगवान शिव परिवार के छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया।
पन्ना। (www.radarnews.in) नगर के टिकुरिया मोहल्ला निवासी समाजसेवी एवं रिटायर्ड शिक्षक विजय चंसोरिया व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता चंसोरिया ने आज शारदा माता मंदिर स्थित अपने निवास स्थान पर स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धुओं का सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि 3 मार्च से लेकर 8 मार्च तक स्थानीय शारदा माता मंदिर में शिव जी के नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें मुख्य यजमान की भूमिका में धर्म परायण दंपत्ति विजय चंसोरिया व श्रीमती हेमलता चंसोरिया रहे। इस कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकारों द्वारा अपनी सहभागिता का निर्वहन करने पर आज सम्मान कार्यक्रम रखा गया और उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों को भगवान शिव परिवार का छायाचित्र भेंट किया गया।