* पन्ना जिले के बसौरा ग्राम में जयंती समारोह हुआ आयोजित
शादिक खान, पन्ना/गुनौर।(www.radarnews.in) भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, महान समाज सुधारिका एवं मराठी कवियत्री सावित्रीबाई फुले की जयंती रविवार 3 जनवरी को जिले की गुनौर तहसील के बसौरा ग्राम में संत रविदास एकता महा परिसंघ के तत्वावधान में हर्षोल्लाष के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित रहे अतिथियों ने राष्ट्र माता सावित्रीबाई फुले के प्रेरक व्यक्तित्व, जीवन संघर्ष, उनके विचारों एवं समाज सुधार में उनके योगदान पर अपने उद्गार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में सावित्रीबाई फुले को सच्ची श्रद्धाँजली देने के लिए उनके द्वारा बताए गए रस्ते पर चलकर सामाजिक कुरीतियों को मिटाने एवं शिक्षा की अलख जगाने का संकल्प लिया गया।

जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं प्रदेशाध्यक्ष संत रविदास एकता महा परिसंघ फुन्दर चौधरी रहे एवं अध्यक्षता अवधलाल चौधरी, सरपंच ग्राम पंचायत बसौरा ने की। इस अवसर पर इन्जीनियर जे.एल.सिद्धार्थ संस्थापक एवं संचालक संत रविदास एकता महा परिसंघ, जे.एल.सूर्यवंशी डिप्टी रेंजर, राममिलन चौधरी, शोभा लाल अहिरवार बराछ, केशरी अहिरवार पूर्व सरपंच, संजय अहिरवार युवा समाजसेवी, दरबारी चौधरी झुमटा, शालिक राम अहिरवार, रमेश अहिरवार, खुशीराम टिकरिया, संगीता लुहरगांव, लखन लाल चौधरी, बीरन लाल, बहोरी लाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के दलित समाज के लोग एवं बसौरा के ग्रामीण उपस्थित थे।
