* वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों और शुभचिंतकों ने दी बधाई
पन्ना। (www.radarnews.in) उत्तर वन मण्डल पन्ना के अजयगढ़ वन परिक्षेत्र में पदस्थ युवा वनरक्षक रामनेरश सिंह राजपूत को मध्यप्रदेश वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति संघ के संरक्षक बुधराज भागवत की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष रामयश मौर्या ने की है। श्री राजपूत से यह अपेक्षा की गई है कि, वे पन्ना जिले के वनकर्मियों की समस्याओँ के निराकरण एवं उनके विभागीय अधिकारों के संरक्षण के लिए कार्य करेंगे।
