
* कम्पनी ने 36 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी देकर लीज डीड की रजिस्ट्री कराई
* अमानगंज तहसील के आधा दर्जन ग्रामों से होगा लाईम स्टोन का उत्खनन
* प्रशासन द्वारा लीज डीड निष्पादन की शर्तों को नहीं किया गया सार्वजानिक
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बहुप्रतीक्षित जेके सीमेन्ट फैक्ट्री की स्थापना और सीमेंट उत्पादन का रास्ता साफ़ हो गया है। इस दिशा में शासन-प्रशासन स्तर महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। खनिज साधन विभाग ने जेकेसेम सेन्ट्रल लिमिटेड के पक्ष में जिले की अमानगंज तहसील के आधा दर्जन ग्रामों की 1594.34 हेक्टेयर भूमि पर लाईम स्टोन के उत्खनन हेतु 50 वर्ष के लिए लीज डीड (पट्टा लेख) का निष्पादन किया गया है। आज लीज डीड के रजिस्ट्रीकरण (पंजीयन) की कार्रवाई पूरी की गई। ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज संसाधन विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जेकेसेम सेन्ट्रल लिमिटेड के पक्ष में शनिवार 19 सितम्बर 2020 को पन्ना जिले की अमानगंज तहसील के ग्राम ककरा, सप्तई, देवरा, कमताना, जूड़ी, देवरी पुरोहित की 1594.34 हेक्टेयर भूमि पर लाईम स्टोन के उत्खनन हेतु 50 वर्ष की अवधि के लिए लीज डीड (पट्टा लेख) निष्पादन की कार्रवाई की गई। इसी क्रम में लीज डीड का पंजीयन (रजिस्ट्रीकरण) बुधवार 23 सितंबर 2020 को राज्य शासन की और से पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र एवं जेकेसेम के प्रतिनिधि के द्वारा उप पंजीयक कार्यालय पन्ना में कराया गया। लीज की रजिस्ट्रीकरण से स्टाम्प ड्यूटी तथा पंजीयन शुल्क के रूप में कुल रुपए 36,06,77,747/-(छत्तीस करोड़, छः लाख, सतहत्तर हजार, सात सौ सैंतालीस रुपए) का राजस्व प्राप्त हुआ है। उक्त स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान उप पंजीयक रामेश्वर प्रसाद अहिरवार के द्वारा ऑनलाइन मोड में करवाया गया है।
