पवई सीट से प्रहलाद लोधी ने दाखिल किया नामांकन

0
335
रिटर्निंग अधिकारी भारती देवी मिश्रा के समक्ष नाम निर्देशन-पत्र जमा करते हुए प्रहलाद लोधी।
पन्ना।(www.radarnews.in) मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नाम निर्देशन-पत्र जमा करने के तीसरे दिन बुधवार 25 अक्टूबर को पन्ना जिले में एक नामाकंन पत्र जमा हुआ। जिले के पवई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रहलाद लोधी द्वारा रिटर्निंग अधिकारी भारती देवी मिश्रा के समक्ष नाम निर्देशन-पत्र जमा किया गया। जिले के अन्य दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कोई भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया।