ग्रामीणजनों की शिकायत पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अहिरगवां में 424 बोरियों में 152 क्विंटल धान मिलने पर जप्ती की कार्यवाही की गई और समिति प्रबंधक बृजेश दुबे के विरूद्ध प्रकरण बनाया गया। एक अन्य मामले में खरीदी केन्द्र प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति लक्ष्मीपुर खरीदी स्थल ओपन कैप लक्ष्मीपुर और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अजयगढ़ खरीदी स्थल बहादुरगंज की जांच में उपार्जन संबंधी अनियमितताएं पाए जाने पर प्रकरण निर्मित किया गया। यहां किसानों से अतिरिक्त राशि लेने, केन्द्र में जरूरी व्यवस्थाएं जैसे सफाई के लिए पर्याप्त छन्ने, पंखा, पेयजल, बैठने की व्यवस्था और उपार्जन नीति के अनुरूप टैग में कृषक का नाम और कोड अंकित नहीं होना जैसी अनियमितताएं भी पाई गईं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में भी खरीदी केन्द्रों पर निरीक्षण अथवा जांच के दौरान अनियमितता मिलने पर प्रकरण निर्मित कर कार्यवाही की जाएगी। सभी खरीदी केन्द्र संस्था के संचालकों को खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के तहत उपार्जन नीति के अनुसार उपार्जन कार्य संपादित कराने के लिए निर्देशित किया गया है।