* वनरक्षक का स्थानांतरण आदेश निरस्त होने पर निकाला गुस्सा
* पूछा सवाल- मेरी विधानसभा अब क्या छुटभैये नेता चलाएंगे
* विधायक प्रहलाद लोधी के बेहद तल्ख़ तेवरों के चलते समीक्षा बैठक में कुछ देर तक खिंचा रहा सनाका
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री तथा पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार को विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान रविवार को बेहद असहज और अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा। प्रभारी मंत्री पर पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने अपना गुस्सा निकालते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में पदस्थ एक वनरक्षक का तबदला निरस्त किए जाने के कारण सख्त नाराज थे। अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए विधायक बैठक छोड़कर बाहर चले गए। प्रभारी मंत्री ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। बैठक के बहिष्कार से पहले विधायक ने जिला पंचायत सीईओ को भी ग़जब हड़काया। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के चलते बैठक में कुछ देर तक सनाका खिंचा रहा। नाराज़ पवई विधायक के बैठक छोड़कर जाने को सत्तारूढ़ दल भाजपा के अंदर मची जबरदस्त खींचतान-घमासान के सतह पर आने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। यह मामला जिले के राजनैतिक, प्रशासनिक हलकों समेत आमजन के बीच चर्चा का विषय बना है।
