भयानक हादसों से दहल उठा पन्ना : पहाड़ीखेरा-चित्रकूट मार्ग पर बोलेरो जीप और आल्टो कार की भीषण टक्कर, नाबालिग समेत 6 की दर्दनाक मौत

0
1282
पन्ना जिले में बृजपुर थाना अंतर्गत चित्रकूट-पहाड़ीखेरा मार्ग पर हुई बोलेरो जीप और आल्टो कार की भीषण टक्कर के बाद मौके पर जमा स्थानीय लोग एवं पुलिस जवान।

*     तेज रफ़्तार बोलेरो साइकिल सवार को कुचलने के बाद आल्टो से टकराई

*     आल्टो कार में सवार रहे एक ही परिवार के सभी पांच लोगों का दुखांत

हरिशंकर पाण्डेय, पन्ना/पहाड़ीखेरा। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश का पन्ना जिला भीषण हादसों से दहल उठा है। जिले में 48 घण्टे के अंदर तीन भयानक और दुर्भाग्यपूर्ण हादसों के सामने आने से हर कोई स्तब्ध और ग़मगीन है। रविवार की सुबह सबसे पहले पन्ना के बाहरी इलाके में स्थित खेर माता के दर्शन करने गए राय दंपत्ति के ऊपर भालू ने हमला कर दोनों को मार डाला। इस हादसे की चर्चाओं के बीच रविवार की ही शाम को उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में डामटा के नजदीक तीर्थयात्रियों से भरी बस के गहरी खाई में गिरने की दुखद खबर आते ही जिले में कोहराम मच गया। दुर्घटनाग्रस्त बस में पन्ना जिले के तीर्थयात्री सवार थे। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक तीर्थयात्री असमय काल कवलित हो गए। आज दोपहर के समय जब उत्तराखण्ड से वायुसेना के विमान द्वारा मृत तीर्थयात्रियों के शवों के खजुराहो हवाई अड्डे पर पहुँचने पर उन्हें सम्मानपूर्वक गृह ग्राम ले जाने की तैयारियां चल रहीं थी कि तभी एक और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आने से हर कोई स्तब्ध रह गया। जिला मुख्यालय पन्ना से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ीखेरा चौकी अंतर्गत बोलेरो और आल्टो की भीषण टक्कर में 6 लोगों का दर्दनाक दुखांत होने की सूचना मिली है। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज पन्ना जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार 6 जून को जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत पहाड़ीखेरा से महज 3 किलोमीटर दूर चित्रकूट मार्ग पर हरद्वाही गांव के समीप दोपहर लगभग 2:30 बजे चित्रकूट से पहाड़ीखेरा की ओर बेहद तेज रफ़्तार से आई बोलेरो जीप के अज्ञात चालक ने अत्यंत ही लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे साइकिल से जा रहे अमित आदिवासी पुत्र बहादुर आदिवासी 16 वर्ष निवासी नैगुवां को कुचल दिया। इस दुर्घटना में नाबालिग अमित की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क हादसे की भयावहता को बयां करती दुर्घटनाग्रस्त आल्टो कार।
साईकिल सवार को ठोकर मारने के बाद बेहद तेज रफ़्तार से मौके से भागी बोलेरो जीप क्रमांक- MP-16-CB-3358 ने महज 50 मीटर की दूरी पर पहाड़ीखेरा की ओर (सामने) से आ रही आल्टो कार क्रमांक UP-70-DP-0771 को सीधी टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि आल्टो कार सड़क किनारे कुछ दूर जा गिरी। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। भयानक हादसे के समय कार के अंदर सवार रहे उत्तर प्रदेश के मानिकपुर निवासी गुप्ता परिवार के पांच में से चार सदस्यों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों और आल्टो कार के एक यात्री को गंभीर चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह, चौकी प्रभारी पहाड़ीखेरा गिरिजाशंकर वाजपेई हमराही बल के साथ चंद मिनिट में ही मौके पर पहुँच गए। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से मृतकों के शवों को को निकालकर निजी वाहनों से पोस्टमार्टम के लिए पन्ना रवाना किया गया। वहीं घायलों को इलाज हेतु पुलिस की डायल-100 सेवा के वाहन से जिला चिकित्सालय पन्ना भेजा गया।

हादसे में इनकी हुई मौत

पन्ना जिले में चित्रकूट-पहाड़ीखेरा मार्ग पर बोलेरो जीप और आल्टो कार की भीषण टक्कर में मृत व्यक्तियों के शव।
सड़क हादसे में मरने वाले सभी व्यक्ति आल्टो कार सवार गुप्ता परिवार के सदस्य सवार बताए जा रहे हैं। बोलेरो और आल्टो की भीषण टक्कर के बाद मौके पर दम तोड़ने वालों में- ममता गुप्ता पत्नी हरिशंकर गुप्ता 40 वर्ष, हरिशंकर गुप्ता पुत्र मैय्यादीन गुप्ता 45 वर्ष, विनय गुप्ता 40 वर्ष सभी निवासी मानिकपुर एवं सोनू उर्फ़ वीरेन्द्र गुप्ता पिता स्व. बद्री प्रसाद गुप्ता 34 वर्ष निवासी चित्रकूट शामिल हैं। थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आल्टो में सवार रहे गंभीर रूप से घायल बृजेन्द्र छाबड़ा 35 वर्ष की इलाज के दौरान पन्ना में मौत हो गई। इस तरह भीषण सड़क हादसे के समय आल्टो कार में सवार रहे सभी पांच लोग असमय काल कवलित हो गए। जिला चिकित्सालय में भर्ती हादसे के दोनों घायल बोलेरो सवार बताए जा रहे हैं।