पन्ना | सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल वृद्धा की इलाज के दौरान मौत

0
307

*     अज्ञात चारपहिया वाहन ने मारी थी ठोकर

*     अस्पताल में भर्ती कराकर भाग निकला आरोपी चालक

पन्ना। (www.radarnews.in) नगर के जय स्तम्भ पार्क के समीप टिकुरिया मोहल्ला निवासी रामकुंवर पत्नी द्वारका प्रसाद त्रिपाठी 80 वर्ष को मंगलवार को अज्ञात चारपहिया वाहन ने ठोकर मार दी थी। सड़क दुर्घटना में अत्यंत ही गंभीर रूप से घायल वृद्धा की इलाज के दौरान बुधवार 16 नवंबर की सुबह जिला चिकित्सालय में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को दोपहर करीब 11 बजे वृद्धा रामकुंवर त्रिपाठी अपने घर के समीप महेन्द्र भवन परिसर में पुराना निर्वाचन कार्यालय में स्थित शिव मंदिर के दर्शन कर वापस घर लौट रहीं थी तभी अज्ञात चार पहिया वाहन के चालक ने अत्यंत ही लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दी। महेन्द्र भवन की सीढ़ियों के सामने घटित सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से जख्मी वृद्धा को आरोपी वाहन चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति आनन-फानन इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल ले गए। जहां वृद्धा को भर्ती करवाने के बाद अज्ञात आरोपी चालक वाहन लेकर भाग निकला।
इधर, वृद्धा के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिलने पर परिजन तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचे। सड़क दुर्घटना में घायल वृद्धा रामकुंवर के हाथ-पैर में चोटें आई थीं। घायल वृद्धा के द्वारा दुर्घटना के संबंध में दी गई जानकारी से परिजनों के द्वारा पुलिस को अवगत कराया गया। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान जिंदगी और मौत से लड़ते हुए वृद्धा रामकुंवर ने बुधवार तड़के दम तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटना के चलते मृत वृद्धा रामकुंवर पन्ना के श्री जुगल किशोर जी मंदिर के पुजारी प्रेम नारायण त्रिपाठी राजू पंडा की माता जी थीं। कोतवाली थाना पन्ना पुलिस के द्वारा घटना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन और आरोपी चालक का सुराग लगाने के लिए सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जा रहे हैं।