पंचायत चुनाव | जिला पंचायत के वार्डों में चुनावी मुकाबले की साफ़ हुई तस्वीर, उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित

0
1334
जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 से उम्मीदवार ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह अपना चुनाव चिन्ह दिखाते हुए।

तीर कमान, छाता, लालटेन, गाड़ी, बल्ब और टेबल पंखा आदि प्रतीक आवंटित किये गए

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के कार्यक्रम अनुसार उम्मीदवारों के लिए अभ्यर्थिता से आज दिनांक 23 दिसम्बर को अपरान्ह 03 बजे तक नाम वापस लेने का समय निर्धारित था। नाम वापसी के लिए निर्धारित समय के तुरन्त बाद शेष बचे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह (चुनाव चिन्ह) का आवंटन करने की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना संजय कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में पूर्ण की गई। जिला पंचायत पन्ना के 14 में से 10 वार्डों में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उच्चतम न्यायालय के आदेश के परिपालन में जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित जिला पंचायत सदस्य पद के चार निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित की गई है। जिसमें वार्ड क्रमांक 1, 2, 6 एवं 11 शामिल है।
जिला पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थियों को देर शाम प्रतीक चिन्ह (चुनाव चिन्ह) आवंटित होने के साथ ही जिले के सभी 10 वार्डों में चुनावी मुकाबले की तस्वीर साफ़ हो गई है।  उल्लेखनीय है कि, चुनाव चिन्ह आवंटन की जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ कड़ाके की ठण्ड के बीच देर शाम तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में मौजूद रहे। वार्डवार जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों को निम्नलिखित चुनाव चिन्ह आवंटन किये गए हैं –
वार्ड क्रमांक 3 – उम्मीदवार अरविन्द सिंह को तीर कमान, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह (बड़े मुन्ना राजा) को दो पत्तियां, जनार्दन को ऊगता सूरज, नरेन्द्र कुमार को पतंग, ओंकार सिंह को छाता, पुष्पेन्द्र कुमार प्यासी को गाड़ी, रामेश्वर को लालटेन, लोधी संजय सिंह राजपूत को फावड़ा और बेलचा तथा तोषेन्द्र सिंह लोधी को बिजली का बल्ब चुनाव चिन्ह मिला है।
वार्ड क्रमांक 4 –  उम्मीदवार लच्छू गौंड़ को तीर कमान, मानिक आदिवासी को दो पत्तियां, इंजी. मृत्युंजय सिंह नरेन्द्र राजा को ऊगता सूरज, नयनसुख को पतंग, कु. प्रभा गौंड़ को छाता, शीतल सिंह को गाड़ी तथा श्यामरानी को लालटेन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड क्रमांक 5 –  उम्मीदवार अजेन्द्र सिंह को तीर कमान, अरूण सिंह महदेले (अन्नू) को दो पत्तियां, अशोक कुमार तिवारी को ऊगता सूरज, बृजकिशोर द्विवेदी को पतंग, पहलवान दशरथ सिंह यादव पूर्व फौजी को छाता, कृष्णा मिश्रा को गाड़ी, माधवेन्द्र सिंह (मध्धू राजा सिमरी) को लालटेन, मंगल सिंह भैया को फावड़ा और बेलचा, मूरत सिंह गौर को बिजली का बल्ब, रामआसरे को सिलाई की मशीन, भाई सेवालाल पटेल (दादा) को हाथ चक्की तथा वशिष्ट कुमार उर्फ मनु चौबे को टेबल पंखा चुनाव चिन्ह मिला है।
वार्ड क्रमांक 7 –  उम्मीदवार अनीता अंगद प्रजापति को तीर कमान, जड़ाबाई चौधरी को दो पत्तियां, लक्ष्मी दहायत/मिठाई लाल बाबू को ऊगता सूरज, माया को पतंग, मुलाम उर्फ मुलायम वंशकार को छाता, रानीबाई रणमत सिंह नकीब को गाड़ी तथा सीलू प्रजापति को लालटेन चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया है।
वार्ड क्रमांक 8 – उम्मीदवार हुकुम बाई प्रजापति को तीर कमान, इमरती देवीदीन (आँशू) को दो पत्तियां, कमलेश दहायत पुत्र जीतेन्द्र दहायत को ऊगता सूरज, लक्ष्मी बाई चौधरी को पतंग, प्रतिमा बागरी बहू स्व. श्री काशी प्रसाद बागरी को छाता, सरोज दहायत को गाड़ी, सुरजनिया को लालटेन तथा बालेश्वरी देवी बागरी को फावड़ा और बेलचा चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया है।
वार्ड क्रमांक 9 – उम्मीदवार अल्का ममता शर्मा को तीर कमान, गायत्री देवी व्यास को दो पत्तियां, खेलबाई श्रीराम लोधी को ऊगता सूरज, मुन्नी बाई को पतंग, पप्पी पटेल को छाता तथा रेखा चौरसिया को गाड़ी चुनाव चिन्ह मिला है।
वार्ड क्रमांक 10 उम्मीदवार अर्चना कोरी को तीर कमान, अतुल कुमार बेड़िया को दो पत्तियां, धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति को ऊगता सूरज, घसोटा कोरी को पतंग, हुकम लाल अहिरवार को छाता, लिद्दू चमार को गाड़ी, रामकुमार चौधरी को लालटेन, सियालाल अहिरवार को फावड़ा और बेलचा, सोनेलाल प्रजापति को बिजली का बल्ब, सुरेश अहिरवार को सिलाई की मशीन तथा विश्वनाथ सुनकर को हाथ चक्की चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड क्रमांक 12 – उम्मीदवार ध्रुव कुमार लोधी को तीर कमान, दुज्जी पटेल को दो पत्तियां, पवन कुमार गोंड को ऊगता सूरज, संतकुमार लोधी को पतंग तथा वीरेन्द्र द्विवेदी को छाता चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है।
वार्ड क्रमांक 13 उम्मीदवार सहज रानी को तीर कमान, सपना देवी को दो पत्तियां तथा सोमवती पति अमर सिंह को ऊगता सूरज चुनाव चिन्ह मिला है।
वार्ड क्रमांक 14 – उम्मीदवार अंजली सिंह को तीर कमान, हीराबाई को दो पत्तियां, किशन बाई भान सिंह को ऊगता सूरज, पूना बाई को पतंग, रागनी सिंह मारवी को छाता, सीमा शाह को गाड़ी, श्यामा को लालटेन तथा सुहद्रा बाई को फावड़ा और बेलचा चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है।