* धान कॉमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2 हजार 369 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित
पन्ना। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए जारी निर्देशों के अनुक्रम में पन्ना जिले में तहसीलवार कुल 41 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। कलेक्टर ऊषा परमार ने सहायक आयुक्त सहकारिता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना के संयुक्त हस्ताक्षर से प्राप्त सूची अनुसार पात्र समितियों के प्रस्ताव तथा जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा के आधार पर इन उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया है।
यहां बनाए उपार्जन केन्द्र
पन्ना तहसील में पैक्स गोदाम बृजपुर, अर्चना वेयरहाउस कृष्णा कल्याणपुर, विवेक श्रीवास्तव वेयरहाउस लक्ष्मीपुर, ज्योति कटेहा वेयरहाउस जरूआपुर, समिति प्रांगण सिलधरा एवं बराछ को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह देवेन्द्रनगर तहसील अंतर्गत मध्यप्रदेश वेयरहाउस एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन गोदाम बड़ागांव, कृषि उपज मंडी प्रांगण देवेन्द्रनगर, आयद बिल्डिकॉन वेयरहाउस प्रांगण सिलगी, समिति प्रांगण श्यामरडाडा एवं पैक्स गोदाम ककरहटी, गुनौर तहसील में पाठक वेयरहाउस गुनौर 1 एवं 2, गोपालजी वेयरहाउस डिघौरा, बागरी वेयरहाउस अमरी, गोपालजी वेयरहाउस डिघौरा, कृषि उपज मंडी गुनौर एवं समिति प्रांगण मुड़वारी, अमानगंज तहसील में रावत वेयरहाउस अमानगंज, नर्मदा वेयरहाउस पगरा 1 एवं 2, माया गौतम वेयरहाउस महेबा, मार्कफेड गोदाम कृषि उपज मंडी अमानगंज, कांक्रीट प्रांगण तारा झरकुआं एवं कृष्णा वेयरहाउस अमानगंज, पवई तहसील में कृषि उपज मंडी पवई एवं गोपालजी वेयरहाउस पवई, सिमरिया तहसील में समिति प्रांगण सिमरिया मंडी, श्रीराम वेयरहाउस मोहन्द्रा, आशीर्वाद वेयरहाउस प्रांगण रैकरा एवं पैक्स गोदाम मंडी सिमरिया, रैपुरा तहसील में रावतपुरा वेयरहाउस मनगुवां, कृषि उपज मंडी रैपुरा एवं समिति प्रांगण मलघन, शाहनगर तहसील में समिति प्रांगण बिसानी एवं पैक्स गोदाम प्रांगण शाहनगर तथा अजयगढ़ तहसील में समिति प्रांगण बहादुरगंज, ग्राम पंचायत धरमपुर, ग्राम सलैया ग्राम पंचायत बरियारपुर कुर्मियान, समिति प्रांगण मझगांय एवं ओपेन कैप राजापुर को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। मोटा अनाज ज्वार एवं बाजरा के उपार्जन के लिए जिले में एकमात्र केन्द्र अजयगढ़ तहसील अंतर्गत समिति प्रांगण मझगांय में निर्धारित है।
तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी करना अनिवार्य
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार आगामी एक दिसम्बर से 20 जनवरी तक धान उपार्जन का कार्य संचालित होगा, जबकि ज्वार एवं बाजरा उपार्जन की अवधि 24 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक निर्धारित है। उपार्जन कार्य सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जाएगा। कृषक तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी करना अनिवार्य है। शनिवार एवं रविवार को खाद्यान्न परिवहन, भण्डारण, लेखा मिलान तथा अस्वीकृत स्कंध के अपग्रेडेशन व वापिसी की कार्यवाही की जाएगी। धान कॉमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2 हजार 369 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित है।