* इलेक्ट्रिक उपकरण विक्रेता की मेडिकल कॉलिज सागर में हुई मृत्यु
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब संक्रमितों मौत की दुखद ख़बरें आने लगीं हैं। जिससे आमलोगों के साथ-साथ जिले के स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है। पन्ना के टिकुरिया मोहल्ला निवासी कोरोना संक्रमित वृद्ध की कुछ दिन पूर्व जबलपुर मेडिकल कॉलिज में हुई मौत की घटना को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि आज सुबह सागर के मेडिकल कॉलिज से आई एक दुखद खबर ने पन्नावासियों को स्तब्ध कर दिया। शहर के रानीगंज मोहल्ले में गोविन्द चौक समीप रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विक्रेता का बुधवार 9 सितंबर की सुबह सागर के मेडिकल कॉलिज इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया।

पन्ना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी ने 63 वर्षीय व्यवसाई के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि 7 सितंबर को पन्ना में उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गंभीर रूप से बीमार होने के मद्देनजर उन्हें समुचित इलाज के लिए मेडिकल कॉलिज सागर रेफर किया गया था। व्यवसाई की मृत्यु होने की पुष्टि सागर मेडिकल कॉलिज प्रबंधन के द्वारा की गई है। आपने बताया कि पन्ना जिले में कोरोना वायरस महामारी (कोविड-19) संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु का यह पहला मामला है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व पन्ना के टिकुरिया निवासी जिस वृद्ध की मेडिकल कॉलिज जबलपुर में कोरोना से मृत्यु हुई थी उनकी कोरोना की जांच भी जबलपुर में ही कराई गई थी। वृद्ध के बीमारी पड़ने पर परिजनों ने उन्हें पन्ना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था लेकिन यहां उनका इलाज करने वाले चिकित्सक द्वारा कथित तौर घोर लापरवाही बरतते हुए कोरोना जांच के लिए सैम्पल ही नहीं लिया। बाद में जब वृद्ध की तबियत बिगड़ी तो पहले उन्हें पन्ना से आनन-फानन में सागर और फिर वहां जबलपुर मेडिकल कॉलिज के लिए रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।
यहां मिले नए संक्रमित मरीज
