टीकाकरण महाअभियान में लापरवाही पर एआरसीएस व सीडीपीओ को थमाया वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस

0
777
सांकेतिक फोटो।

*   तीन दिन के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर कलेक्टर ने माँगा जवाब

पन्ना। जिले में कोरोना टीकाकरण के महाअभियान को सफतापूर्वक संचालित करने एवं शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिले भर के शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र टीकाकरण महाअभियान की सफलता के लिये निरंतर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन करने के साथ टीकाकरण में आ रही कठिनाईयों का त्वारित निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा शाहनगर जनपद पंचायत के ग्राम रोहनियां में स्थापित टीकाकरण केंन्द्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कोरोना टीकाकरण अभियान के लिये राजयश कुरील सहायक पंजीयक सहकारी समितियां पन्ना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। वहीं इसी क्षेत्र के लिये डॉ. शैकून कुुरैशी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना शाहनगर को सेक्टर ऑफिसर का दायित्व सौंपा गया था। इन दोनों अधिकारियों द्वारा सौंपे गये दायित्वों का पालन न करने एवं निरीक्षण के दौरान अपने क्षेत्र में उपस्थित ना पाये जाने पर दोनो अधिकारियों को पांच-पांच वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने संबंधी स्पष्टीकरण दिया गया है। संबंधित से स्पष्टीकरण का जवाब तीन दिवस के अंदर कलेक्टर श्री मिश्रा के समक्ष उपस्थित होकर चाहा गया है। जवाब समयसीमा में प्रस्तुत न करने अथवा समाधान कारक न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।