
कौमी एकता: हिन्दू-मुस्लिम भाइयों ने एक साथ मनाया ईद एवं नवरात्रि मिलन समारोह


कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि साहित्यकार लक्ष्मी नारायण चिरोल्या ने किया। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद आजाद कादरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की आयोजक वार्ड क्रमांक-06 की पार्षद रहीसा बेगम रहीं। इस अवसर पर नगर परिषदअध्यक्ष प्रतिनिधि लल्लू गुप्ता ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, हीरा लाल गुप्ता, बब्लू कुशवाहा, राकेश गर्ग एडवोकेट, नारायण दास रजक ,शहजाद राइन, आकाश जाटव, जयराम पाठक, मोहम्मद महबूब राइन, होशियार पठान, रियाज उल्ला, डिप्टी रेंजर राजाराम कोंदर, मोहम्मद लियाकत राइन, तबरेज राइन ,गोलु बेग, अफसर खान, किसवर खान, मोहम्मद शाहरुख, मुबीन राइन, पत्रकार एवं समाजसेवी संजय सिंह राजपूत, पत्रकार राजेश रावत, पत्रकार वीरेंद्र सिंह यादव, मनीष सारस्वत, अनिल गुप्ता, चंद्र प्रकाश सेन, अकरम खान, प्रदीप साहू साहिल राइन, मेराज अली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।