* दक्षिण वन मण्डल पन्ना अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण शिविर में परिक्षेत्र मोहन्द्रा के 166, रैपुरा के 146 युवा हुए शामिल
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) दक्षिण वन मण्डल पन्ना अंतर्गत संजीव झा वनसंरक्षक छतरपुर वृत्त छतरपुर एवं पुनीत सोनकर वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वनमण्डल पन्ना की विशेष पहल से परिक्षेत्र स्तर पर वनक्षेत्रों के ग्रामीणों को बहुराष्ट्रीय कंपनी एल एण्ड टी (Larsen & Toubro) के माध्यम से कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान करने की पहल की गई है। इस क्रम में वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा एवं रैपुरा के तहत आज वन विभाग के माध्यम से एलएण्डटी कम्पनी (L&T) द्वारा रोजगारोन्मुखी शिविर आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में वनक्षेत्रों में निवासरत विशेष रूप से संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के परिक्षेत्र मोहन्द्रा के 166, परिक्षेत्र रैपुरा के 146 बेरोजगार युवाओं को एलएण्डटी (लार्सन एंड टुब्रो) कंपनी के समन्वयक कमल चंद्रवंशी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही रोजगार के अवसर के बारे में बताया गया। युवाओं की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। इस दौरान युवाओं द्वारा रोजगार के लिए पंजीयन भी कराया गया। प्रशिक्षण शिविर में वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहन्द्रा अभय दुबे, वन परिक्षेत्राधिकारी रैपुरा रजित द्विवेदी, नृपाल सिंह, उप वनक्षेत्रपाल शंकर प्रसाद दहायत, उप वनक्षेत्रपाल नरेश दुबे, वनपाल रंजना नागर, देवी सिंह यादव, रामदास रैकवार भी उपस्थित रहे।