* अंदर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर निकाले दंपत्ति के शव
* दिल दहलाने वाली घटना के बाद से पन्ना में शोक की लहर
पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय में सनसनीखेज घटना सामने आई है। शनिवार 28 जनवरी को दोपहर में नगर के कपड़ा व्यापारी संजय सेठ ने अपनी पत्नी मीनू सहित खुद को गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पति और पत्नी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। दंपत्ति के कमरे से मिले सुसाइड नोट में उनके सामने बड़ी प्रॉब्लम होने का उल्लेख है। मगर, प्रारंभिक जांच में स्पष्ट तौर पर यह पता नहीं चल सका कि सेठ दंपत्ति के समक्ष आखिर ऐसी क्या प्रॉब्लम थी जिससे हारकर उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। स्तब्ध करने वाली इस घटना की खबर आने के बाद से पन्ना नगर में शोक का माहौल है। घटना पर मर्ग कायम कर कोतवाली थाना पन्ना पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पन्ना के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी संजय सेठ (48) पुत्र स्व. रामरतन सेठ किशोरगंज मोहल्ला स्थित अपने पैतृक घर की पहली मंजिल में रहते थे। आज दोपहर में करीब 1 बजे दूध वाला रोज की तरह दूध देने के लिए संजय के घर पहुंचा लेकिन काफी देर तक दरवाजे पर दस्तक देने के बाद भी अंदर से कोई आवाज़ नहीं आई। घर के भूतल में मौजूद परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों को जब इसका पता चला तो अनहोनी की आशंका के चलते आनन-फानन में संजय के कमरे की खिड़की तोड़ा गया। कमरे के अंदर का दृश्य देखा तो परिजन हैरान रह गए। कमरे में संजय सेठ और उनकी पत्नी मीनू सेठ खून से लथपथ हालत में पड़े थे। कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी।
इस ह्रदय विदारक घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी आरती सिंह, एसडीओपी बीएस बारीबा, कोतवाली थाना प्रभारी अरुण सोनी एवं पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गया। कमरे के अंदर शवों के पास बारह बोर की बंदूक मिली है। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि कथित तौर पर पत्नी मीनू के गोली मारने के बाद संजय ने खुद को शूट कर लिया। दोनों के सीने पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं। कमरे के अंदर रखा टीव्ही काफी तेज आवाज़ चालू था। शायद इसी कारण घर के ग्राउंड फ्लोर (भूतल) में मौजूद परिजनों को गोली चलने की भनक तक नहीं लग सकी।