* पन्ना जिले की सिमरिया तहसील मुख्यालय में 10 जून को होगा विशाल प्रदर्शन
* तहसील कार्यालय से सिमरिया ग्राम तक निकाली जाएगी विशाल ट्रेक्टर रैली
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पिछले साल स्थापित जेके सीमेंट प्लांट का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्लांट से प्रभावित किसानों एवं युवाओं ने सीमेंट कंपनी की वादाखिलाफ़ी के विरोध स्वरूप पुनः सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है। फलस्वरूप जेकेसेम (सेंट्रल) लिमिटेड के खिलाफ जिले की सिमरिया तहसील मुख्यालय में शनिवार 10 जून 2023 को एकदिवसीय विशाल प्रदर्शन और ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया है। विधानसभा चुनाव के पहले जेके सीमेंट कम्पनी के खिलाफ किसानों-नौजवानों के पुनः लामबंद होने जिले में सियासी हलचल तेज़ हो गई है। किसानों से किए गए वादों पर समय रहते ईमानदारी से अमल न करने के कारण उपजे आक्रोश-असंतोष के मद्देनजर सीमेंट प्लांट का स्थानीय प्रबंधन और इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका अदा करने वाला जिला प्रशासन फ़िलहाल बैकफुट पर खड़ा हुआ नज़र आ रहा है।
ट्रैक्टर रैली निकालकर सौंपा जाएगा ज्ञापन

धरना-प्रदर्शन के संयोजक एवं जिले के प्रतिष्ठित किसान नेता सेवालाल पटेल ने रडार न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया जेके सीमेंट कंपनी द्वारा भू-अधिग्रहण के एवज में उचित मुआवजा, सीमेंट प्लांट प्रभावित परिवारों के युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य मुद्दे पर वादखिलाफ़ी किए जाने से सिमरिया-अमानगंज तहसील क्षेत्र के नौजवान और किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार में फलफूल रही क्रोनी कैपिटलिज्म की व्यवस्था में आमआदमी के हक़-अधिकार को कुचला जा रहा है। जिसके खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से प्रभावित किसानों व युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने के लिए सिमरिया में शनिवार 10 जून 2023 को एकदिवसीय विशाल प्रदर्शन और ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया है। श्री पटेल ने बताया कि कल शनिवार को दोपहर 11 बजे क्षेत्र के सैंकड़ों किसान अपने ट्रैक्टर लेकर सिमरिया तहसील कार्यालय के समीप प्राथमिक विद्यालय प्रांगण निवारी में एकत्र होंगे। तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण से सिमरिया क़स्बा तक ट्रैक्टरों की कतारबद्ध रैली निकाली जाएगी। वादाखिलाफ़ी के विरोध स्वरूप जवानों-किसानों के प्रदर्शन के बाद सिमरिया तहसीलदार को पन्ना कलेक्टर के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
समझौते पर अमल न करके दिया धोखा
