* मुस्लिम समाज और अल्प संख्यक कोंग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
राजेन्द्र कुमार लोध, पन्ना। (www.radarnews.in) हिन्दी समाचार चैनल न्यूज़ 18 इण्डिया के एंकर अमीश देवगन पर 16 जून को प्रसारित होने वाले अपने शो में सूफ़ी संत हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। देश और दुनियाभर के मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने एवं आस्था को ठेस पहुँचाने वाले एंकर की टिप्पणी को लेकर जबरदस्त रोष व्याप्त है। इस मामले में विवादित एंकर और चैनल के सीईओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में गत दिवस पन्ना में मुस्लिम समाज की ओर से पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को ज्ञापन सौंपकर न्यूज़ 18 इण्डिया के न्यूज़ एंकर अमीश देवगन एवं सीईओ राहुल जोशी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए दोनों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई है। वहीं अमीश के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अल्पसंख्य कोंग्रेस पन्ना के जिला अध्यक्ष कदीर खान के नेतृत्व में कोतवाली थाना पन्ना के टीआई हरि सिंह ठाकुर को भी एक ज्ञापन सौंपा गया।
सूफी संत पर सबकी है आस्था
मुस्लिम समाज ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि, हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर न्यूज़ 18 इण्डिया के एंकर अमीश देवगन की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर देश-दुनियाभर में तीखी आलोचना हो रही है। इसे लेकर मुस्लिम समाज के अलावा दूसरे धर्मों को मानने वाले लोगों में भी काफी गुस्सा देखा जा रहा है। क्योंकि ख़्वाजा गरीब नवाज और उनकी विश्व प्रसिद्द दरगाह देशवासियों की आस्था का केन्द्र है। जहाँ हर दिन सभी धर्मों के लोग पूरी अकीदत के साथ दरगाह में हाज़िरी लगाकर मन्नत मांगते हैं। न्यूज़ एंकर अमीश देवगन ने सूफी संत ख़्वाजा गरीब नवाज़ पर अपमानजनक टिप्पणी करके करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था और भावनाओं को आहत किया है। पुलिस अधीक्षक पन्ना से मांग की गई है कि देश में सौहार्द के माहौल को कायम रखने के लिए जरूरी है कि न्यूज़ 18 इण्डिया के एंकर अमीश देवगन एवं सीईओ राहुल जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोनों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष वक्फ़ बोर्ड पन्ना हाजी अब्दुल हमीद, एजाज़ खान, आकिल बेग, शाहनवाज खान, मिस्ठर राईन मुख्य रूप से शामिल रहे।
किया है अक्षम्य अपराध
अल्पसंख्यक कोंग्रेस पन्ना के ज्ञापन में कहा गया है कि सूफ़ी संत हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर बेहद अपमानजनक एवं अनाप-शनाप टिप्पणी से न सिर्फ मुस्लिम समाज बल्कि देश की गंगा-जमुनी तहजीब पर विश्वास रखने वाले करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इनकी धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुँची है। इस तरह का घटिया कृत्य अस्वीकार्य और अक्षम्य है। अल्पसंख्यक कोंग्रेस ने इस संवेदनशील मामले पर न्यूज़ एंकर अमीश देवगन के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए उसे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में अल्पसंख्य कोंग्रेस पन्ना के जिला अध्यक्ष कदीर खान, अब्दुल हमीद, रियासत खान, डॉ. सरफराज फारुकी, आकिल बेग, करामतुल्लाह खान मुख्य रूप से शामिल रहे।