मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करेगा “मलेरिया रथ”

0
1080
मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते सीएमएचओ पन्ना डॉ. आर.एस. पाण्डेय।

 मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मलेरिया रथ को किया रवाना

पन्ना। (www.radarnews.in) मलेरिया निरोधक माह जून में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरूवार 3 जून 2021 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय द्वारा मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखाकर चिन्हित ग्रामों के भ्रमण हेतु अपने कार्यालय के प्रांगण से रवाना किया गया। प्रचार-प्रसार हेतु मलेरिया रथ को रवाना करने के दौरान जिला क्षय अधिकारी एवं प्रभारी पैथोलॉजिस्ट डॉ. प्रीतेश ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रदीप गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी हरिमोहन रावत, डीसीएम दीपक सिंह राजपूत, जिला कुष्ठ सलाहकार डॉ. संजय अहिरवार, जिला व्ही.बी.डी. सलाहकार सदब खान, लेखपाल एनएचएम शरद पाठक, फार्मासिस्ट एवं जिला प्रभारी स्टोर कीपर राजेश तिवारी, स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
जिला मलेरिया अधिकारी हरिमोहन रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के 85 चिन्हित ग्रामों में भ्रमण कर मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए रोकथाम एवं बचाए की सलाह देगा। ग्रामीणों को बताया जाएगा कि, बुखार होने पर तुरंत मलेरिया की जांच करवाएं और समय पर उपचार करवाने हेतु जन समुदाय को सलाह दी जाएगी। मलेरिया रथ में भी जांच एवं उपचार की सुविधा होगी एवं माइकिंग के माध्यम से एक टीम मलेरिया रथ पर मलेरिया निरोधक माह जून में चिन्हित ग्रामों एवं हाट बाजार में जाकर आईईसी गतिविधियां संचालित करेगी।