* एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सरिया में फंसे हताहतों को निकाला
* हृदयविदारक हादसे के विचलित करने वीडियो वायरल होने से स्तब्ध हुए लोग
* श्रमिकों की सलामती जानने फैक्ट्री के बाहर जुटे परिजन कई घंटे तक रहे परेशान
* परिजनों ने प्रशासन एवं फैक्ट्री प्रबंधन के रवैये प्रबंधन के रवैये पर जताया आक्रोश
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा गया। सीमेंट प्लांट के निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी, जहां बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक स्लैब और शटरिंग गिर गई, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। दर्दनाक हादसे में 4 मजदूर असमय कालकवलित हो गए। जबकि 15 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के समय फैक्ट्री में सैंकड़ों मजदूर काम कर रहे थे। एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों एवं मृतकों को बाहर निकाला गया। घायलों को इलाज के लिए पड़ोसी जिला कटनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के लगभग 6 घंटे बाद मृतकों तथा घायलों की संख्या को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि किए जाने के कारण सोशल मीडिया पर आज दिनभर हैरान करने वाली अफवाहें फैलती रहीं। सोशल मीडिया पर मृतकों की संख्या दर्जन भर से ज्यादा और 50 से अधिक मजदूरों के घायल होने के सनसनीखेज़ अपुष्ट संदेशों और ख़बरों के छाए रहने से पन्ना से लेकर राजधानी भोपाल तक जबरदस्त हड़कंप मचा रहा। हृदयविदारक हादसे के विचलित करने वाले वीडियो वायरल होने से लोग स्तब्ध है। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की सलामती के बारे में जानने के लिए परिजन सबसे ज्यादा परेशान रहे। आक्रोशित परिजनों द्वारा फैक्ट्री के बाहर हंगामा करने से मौके तनावपूर्ण माहौल निर्मित हो गया।
निर्माणाधीन सातवीं मंजिल पर हुआ हादसा
जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदुआ केन ग्राम में स्थित जेके सीमेंट प्लांट की वर्तमान में दूसरी यूनिट के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। रोज की तरह आज सुबह फैक्ट्री के श्रमिक निर्माण कार्य में जुटे थे। दूसरी यूनिट की सातवीं मंजिल पर छत डालने के लिए शटरिंग पर कार्य चल रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे अचानक छत की स्लैब का बड़ा हिस्सा टूटकर शटरिंग सहित गिर गया। सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि हादसे के समय मचान पर काम कर रहे मजदूरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। शटरिंग के साथ कुछ मजदूर गिरे और नीचे की मंजिलों के सरिया में जा फंसे। साथ ही वहां काम कर रहे कई मजदूर स्लैब मटेरियल और शटरिंग की चपेट में आकर नीचे दब गए। दर्दनाक हादसे के बाद सीमेंट प्लांट के अंदर अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई। सोशल मीडिया पर जब हादसे के वीडियो आये तो समूचे जिले में जबरदस्त हड़कंप मच गया। हताहतों की संख्या वाले अपुष्ट संदेशों तथा खबरों के तेज़ी से वायरल होने पर लोग हादसे की भयवहता को लेकर काफी चिंतित और हैरान रहे।