नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश उमंग सिंघार का बुंदेलखंड अंचल का दौरा कार्यक्रम।
* 11 से 13 फरवरी तक विदिशा, सागर, छतरपुर, पन्ना एवं दमोह जिलों का करेंगे भ्रमण
* कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनसामान्य भेंट कर स्थानीय मुद्दों और समस्याओं की लेंगे जानकारी
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर उनके विधानसभा मुख्यालयों में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में वे अगले सप्ताह बुंदेलखंड अंचल के सघन दौरे पर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष का दौरा मंगलवार 11 फरवरी 2025 को विदिशा से शुरू होकर गुरुवार 13 फरवरी को दमोह जिले के देवरी में समाप्त होगा। 3 दिन के इस दौरे पर नेता प्रतिपक्ष विदिशा, सागर, छतरपुर, पन्ना एवं दमोह जिले में पहुंचकर कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनसामान्य भेंट कर स्थानीय ज्वलंत समस्याओं तथा जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों की जानकारी लेंगे।
बता दें कि, गंधवानी विधायक उमंग सिंघार प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों, ज्वलंत समस्याओं एवं जनहित से जुड़े मुद्दों के साथ जिला स्तरीय मसलों को भी विधानसभा में प्रमुखता से उठाकर आमजन की आवाज़ को लगातार बुलंद करने तथा राज्य सरकार को जवाबदेह बनाने का काम बखूबी कर रहे हैं। इसलिए नेता प्रतिपक्ष के बुंदेलखंड दौरे को लेकर अंचल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सिविल सोसायटी सहित आम लोगों में व्यापक उत्साह देखा जा रहा है।
कार्यकर्ताओं से इन स्थानों पर करेंगे भेंट
दौरा कार्यक्रम के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार मंगलवार 11 फरवरी को सुबह 10 बजे विदिशा पहुंचकर स्थानीय सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनसामान्य से भेंट करेंगे। इसके बाद कुरवाई, बीना, खुरई रेस्ट हाउस में कांग्रेसजनों से मुलाकत करेंगे। खुरई से प्रस्थान कर शाम 6 सागर पहुंचकर स्थानीय सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। सागर में रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन श्री सिंघार बुधवार 12 फ़रवरी को अल्प प्रवास पर बण्डा, बड़ामलहरा, खरगापुर, महारजपुर, छतरपुर, राजनगर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। नेता प्रतिपक्ष रात्रि विश्राम खजुराहो में करेंगे।
अगले दिन गुरुवार 13 फरवरी को वे खजुराहो से प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे पन्ना पहुंचेंगे। पन्ना में श्री जुगुल किशोर जी मंदिर के दर्शन करने के पश्चात स्थानीय सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनसामान्य से चर्चा करेंगे। तदुपरांत नेता प्रतिपक्ष पन्ना से प्रस्थान कर अमानगंज, पवई, दमोह, जबेरा एवं देवरी पहुंचकर कार्यक्रतों से मुलाकत करेंगे। नेता प्रतिपक्ष रात्रि विश्राम देवरी रेस्ट हाउस में करेंगे।