मप्र स्थापना दिवस | कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर दी सलामी

0
496

*     छात्र-छात्राओं ने देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां

पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार एक नवम्बर को जिला मुख्यालय पन्ना में स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। राष्ट्रगान के बाद सीएम राइज स्कूल, लिश्यू आनंद स्कूल और नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन भी किया गया। जिला कलेक्टर ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र का वितरण भी किया। स्थापना दिवस पर शासकीय भवनों में रोशनी भी की गई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित अन्य अधिकारी, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कठपुतली नाटक के जरिए मतदान का संदेश

स्थापना दिवस कार्यक्रम पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित कठपुतली नाटक का प्रदर्शन भी किया गया। कठपुतली नाटक के जरिए विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान का संदेश दिया गया। नाटक के माध्यम से सबसे बड़े लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील की गई और मतदान दिवस शुक्रवार, 17 नवम्बर को अनिवार्य रूप से अपने मत का उपयोग करने का आग्रह किया गया।