* मंत्री यशोधरा राजे की सीट से देवेन्द्र कुमार जैन को दिया टिकिट
* पन्ना जिले की पवई सीट से विधायक प्रहलाद लोधी पर पुनः भरोसा जताया
शादिक खान, भोपाल/पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इसमें 92 नामों की घोषणा की गई है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव लड़ने से मना करने पर शिवपुरी सीट से देवेन्द्र कुमार जैन को टिकिट दिया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय का टिकिट काटा गया है। इंदौर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय की सीट से राकेश गोलू शुक्ला को प्रत्याशी घोषित किया है। पन्ना जिले की चर्चित पवई सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक प्रहलाद सिंह लोधी को पुनः मैंदान में उतारा है। वहीं ग्वालियर पूर्व सीट से माया सिंह और ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाहा के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार आज मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा के गठन के लिए चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामंकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने का आज पहला दिन रहा। जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द से जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही थी। और हुआ भी यही। भाजपा ने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची आज (शनिवार) 21 अक्टूबर की शाम को घोषित कर दी है। परिवारवाद के मुद्दे पर दूसरे दलों को घेरने वाली बीजेपी ने बालाघाट से मंत्री गौरीशंकर बिसेन का टिकिट काटकर उनकी बेटी मौसमी बिसेन को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए सचिन बिड़ला को बड़वाह सीट से और सिद्धार्थ राज तिवारी को त्योंथर टिकिट दिया है।
पवई में एक बार फिर बाहरी बनाम क्षेत्रीय का मुकाबला
पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान विधायक प्रहलाद लोधी को पुनः चुनावी मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला इस बार भी कांग्रेस प्रत्याशी पंडित मुकेश नायक से है। पिछले चुनाव में प्रहलाद ने कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री मुकेश नायक को करीब 23 हजार मतों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी थी। 2018 के चुनाव में पवई विधानसभा क्षेत्र में बाहरी बनाम क्षेत्रीय प्रत्याशी का मुद्दा हावी रहा है। पूरा चुनाव इसी मुद्दे के इर्द-गिर्द लड़ा गया था। बता दें कि पवई से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए पंडित मुकेश नायक मूल रूप से दमोह जिले के वाशिंदे हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक प्रहलाद पवई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रैय्यासांटा ग्राम के रहने वाले हैं। इससे एक बात तो साफ़ जाहिर है कि इस चुनाव में भी बाहरी बनाम क्षेत्रीय का मुद्दा जोर-शोर से उछलेगा।
मुकेश को प्रत्याशी बनाने के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक अभी से बाहरी बनाम क्षेत्रीय के मुद्दे पर बुरी तरह घिरते हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय नेताओं का एक बड़ा धड़ा नायक को बाहरी बताते हुए खुलकर विरोध कर रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध की आग पवई से आगे बढ़कर राजधानी भोपाल तक पहुंच चुकी है। बीते दिवस क्षेत्रीय संघर्ष समिति पवई से सम्बद्ध कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने मुकेश नायक को प्रत्याशी घोषित करने के विरोध स्वरूप राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया था। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर पवई क्षेत्र की जनभावनाओं की घोर उपेक्षा करते हुए अनुचित और मनमाना निर्णय लेने का गंभीर आरोप लगाया था। बता दें कि क्षेत्रीय संघर्ष समिति से जुड़े कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता लंबे समय से एकजुटता के साथ पवई सीट से किसी भी क्षेत्रीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग करते रहे हैं।
बीजेपी के द्वारा पांचवी लिस्ट में विधानसभावार घोषित उम्मीदवारों के नाम देखें-