मुक्कमल न हो सकी मोहब्बत ! प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पेड़ की डाल पर एक ही रस्सी से लटके मिले

0
1726
फांसी के फंदे पर झूलते प्रेमी युगल के शवों को देखते हुए घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण।

*    पड़ोसी जिला दमोह के गैसाबाद का निवासी था प्रेमी जोड़ा

*    पन्ना जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत पेड़ पर लटके मिले शव

पन्ना।(www.radarnews.in) पड़ोसी जिला दमोह के गैसाबाद निवासी एक प्रेमी युगल का प्यार परवान चढ़ पाता कि इसके पहले ही परिवार और समाज द्वारा स्वीकार न किए जाने भय से इन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। साथ जीने का सपना पूरा ना होते देख इस प्रेमी युगल ने पन्ना जिले के सीमावर्ती सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर ग्राम के आमघाट पहुंचकर साथ मरने का फैसला कर पेड़ की डाल पर एक ही रस्सी से फांसी लगा ली। इस तरह एक प्रेम कहानी का दर्दनाक दुखांत हो गया। फांसी के फंदे पर लटके प्रेमी जोड़े के शव का विचलित करने वाला दृश्य जिसने भी देखा उसका कलेजा बैठ गया और आंखें भर आईं। मृतकों की पहचान निवासी गैसाबाद जिला दमोह के रूप में हुई है। घटना का पता चलने पर दोनों मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच चुके थे।
सिमरिया थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को आज शाम करीब 4 बजे ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई कि हीरापुर ग्राम के आमघाट के समीप एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर दो अज्ञात शव लटके हैं। जानकारी मिलते ही सिमरिया थाना प्रभारी सुशील अहिरवार आनन-फानन हमराही बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक सोशल मीडिया के माध्यम से यह सनसनीखेज खबर आग की तरह पूरे इलाके में फ़ैल गई। उधर लापता मयंक पटेल (परिवर्तित नाम) 18 वर्ष तथा मानसी वर्मा (परिवर्तित नाम) 17 वर्ष की खोजबीन में जुटे उनके परिजनों को जैसे ही इस घटना की भनक लगी वे भी तुरंत आमघाट पहुंचे। सिमरिया थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग मानसी के रहस्मय तरीके से लापता होने की सूचना बुधवार 16 नवंबर को परिजनों के द्वारा गैसाबाद थाना में दी गई थी। जिस पर पुलिस ने बाकायदा प्रकरण कायम किया था। उधर, मयंक के भी गायब होने से नाबलिग लड़की के परिजनों को पूरा संदेह था कि मानसी उसी के साथ गई है। लेकिन दोनों ही परिवारों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके बच्चे आत्मघाती कदम उठा लेंगे। जनचर्चा है कि प्रेमी युगल की मोहब्बत की राह में जातिगत बंधन और समाज के तथाकथित नियम-क़ानून आड़े आ रहे थे। इसलिए इन दोनों का रिश्ता उनके परिवार वालों को मंजूर नहीं था। जिसके चलते हताश-निराश होकर दोनों ने एक साथ मौत को गले लगा लिया।
फांसी के फंदे पर लटके प्रेमी युगल के शव।
सिमरिया थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों की उपस्थिति दोनों शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सिमरिया भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक सिमरिया थाना पुलिस इस दुखद घटना पर मर्ग कायम करने की कार्रवाई में जुटी थी। दोनों शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार 18 नवंबर की सुबह सिमरिया की मोर्चरी में होगा।