* पीड़ित ने थाना में लिखित शिकायत कर कई गंभीर आरोप लगाए
* बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर नग्न करके मारपीट की और मुर्गा बनाया
* एसपी बोले- आरोपों की तस्दीक की जा रही है, अभी तक सिर्फ विवाद होने की जानकारी मिली
पन्ना। (www.radarnews.in) वैवाहिक समारोह में शिरकत करने के बाद देर रात वापस घर लौट रहे दो युवकों का कथित तौर पर रास्ता रोककर तीन बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर मारपीट और लूटपाट की। शोरगुल सुनकर आसपास रहने वाले ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो शातिर आरोपी मौके से फरार हो गए। लूटपाट की यह घटना मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। कथित लूटपाट का शिकार हुए पीड़ित युवक ने मंगलवार 28 फरवरी 2023 की सुबह अमानगंज थाना पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। साथ ही घटना की लिखित शिकायत कर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। लूटपाट के सनसनीख़ेज आरोपों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना पुलिस युवक के शिकायती आवेदन पत्र की तस्दीक में जुटी है। पुलिस की अभी तक की पड़ताल में फरियादी और कथित आरोपियों के बीच विवाद होने की जानकारी तो सामने आई है लेकिन लूटपाट की घटना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस की जांच अभी जारी है, ठोस नतीजे पर पहुंचने के लिए फरियादी के आरोपों की सत्यता की गहन छानबीन की जा रही है।
मारपीट कर रुपए और मोबाइल छीन ले गए
शिकायकर्ता प्रमोद कुमार पाठक 42 वर्ष निवासी ग्राम भैंसवाही ने पुलिस थाना में दिए गए आवेदन पत्र में लेख किया है, सोमवार 27 फरवरी को वह अपने मामा की बेटी की शादी में शिरकत करने के बाद गुनौर से देर रात राहुल वर्मन के साथ बाइक से वापस गांव लौट रहा था। 27-28 फरवरी की दरम्यानी रात करीब 12 बजे सप्तईया ग्राम की नर्सरी के नजदीक बीच रास्ते में मोटर साइकिल खड़ी कर तीन युवकों ने इन्हें रोक लिया। बदमाशों ने प्रमोद और राहुल के साथ मारपीट कर प्रमोद को नग्न कर दिया। और कथित तौर पर उसके कपड़ों की जेब में पड़े 4-5 हजार रुपए, हाथ घड़ी, एंड्रॉयड मोबाइल फोन छीन लिया। बदमाशों ने प्रमोद के बेल्ट से उसकी मारपीट करते हुए मुर्गा बनाकर गाली-गलौंज की गई। साथ ही कट्टा से मारने की धमकी देते हुए थाना में रिपोर्ट न करने बच्चों की कसम खिलाई। इस बीच शोरगुल सुनकर आसपास रहने वाले लोगों के आने पर आरोपीगण मौके से भाग निकले। फरियादी ने आवेदन पत्र में बताया है कि, लूटपाट करने वाले बदमाश समीपी ग्राम बुधेड़ा निवासी हैं। उनमें से एक आरोपी का नाम छोटू राजा है जबकि दूसरे को चेहरा देखकर पहचान लेने की बात कही गई है। पीड़ित प्रमोद कुमार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।