विधिक साक्षरता शिविर : जिला न्यायाधीश ने छात्रों को पढ़ाया पर्यावरण संरक्षण और कानूनी प्रावधानों का पाठ

0
596
पर्यावरण संरक्षण के संबंध में स्कूली बच्चों को जानकारी देते हुए जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना राजेन्द्र कुमार पाटीदार।

 पंच-ज अभियान के तहत स्कूली बच्चों के साथ मिलकर किया पौधारोपण

पन्ना। (www.radarnews.in) पंच-ज अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता सप्ताह के दौरान वन विभाग की विश्रामगंज रेंज, बीट-पुरुषोत्तमपुर शहीदन में पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में राजेन्द्र कुमार पाटीदार जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना ने महर्षि विद्या मंदिर पन्ना के सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण व उसके महत्व के बारे में तथा विधिक प्रावधानों के बारे में अवगत कराया। जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेंद्र सिंह परस्ते ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने वन कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।
शिविर के बाद पौधारोपण किया गया। वन विभाग के रेंज ऑफिसर जे.पी. मिश्रा व अभिषेक दुबे ने वृक्षारोपण करने और पौधों को सुरक्षित रखने का तरीका बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, प्राधिकरण के देवीदीन अहिरवार, आकांक्षा गुप्ता, लोकेंद्र सिंह, खुर्शीद अहमद, पैरालीगल वॉलंटियर लोकेश रैदास व फॉरेस्ट गार्ड शामिल हुए। इस दौरान आंवला, सागवान, शीशम, बांस के पौधों का रोपण किया गया।