भाजपा राज में क़ानून-व्यवस्था ध्वस्त होने से अराजकता चरम पर : इंजीनियर पिप्पल

0
448
पन्ना जिले की ज्वलंत समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष इंजी. रमाकांत पिप्पल, पूर्व प्रत्याशी बसपा खजुराहो लोकसभा कमलेश भाई पटेल एवं अन्य बसपा नेतागण।

 कमजोर तबकों को न्याय दिलाने बसपा ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

 आपराधिक घटनाओं पर कार्रवाई न होने पर जताया आक्रोश

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) महिलाओं-बालिकाओं एवं कमजोर वर्गों के विरुद्ध होने वाले अपराधों को संवेदनशीलता से लेकर उन पर तत्परता से प्रभावी कार्रवाई करने संबंधी तमाम दिशा-निर्देशों के बावजूद पन्ना जिले की पुलिस का असंवेदनशील रवैया बरक़रार है। आरक्षित वर्गों के विरुद्ध घटित कई सनसनीखेज आपराधिक घटनाओं का खुलासा न होने अथवा पीड़ितों को न्याय दिलाने के प्रति पुलिस द्वारा घोर उदासीनता बरतने पर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने गहरा असंतोष-आक्रोश जताया है। बसपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार 10 अक्टूबर 2025 को जिले की ज्वलंत समस्याओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर पन्ना जिला मुख्यालय में इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम 12 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है। बहुजन समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत पिप्पल के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे।

चेतावनी! … तो होगा वृहद आंदोलन

भाजपा शासित मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यकों एवं पिछड़े वर्गों पर बढ़ते अत्याचार पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत पिप्पल ने तीव्र आक्रोश जताया है। उन्होंने पन्ना में पत्रकारों से कहा कि, मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने से अराजकता चरम सीमा पर पहुंच चुकी है, हर तरफ गुंडागर्दी का माहौल है। लोगों को फांसी पर लटकाया जा रहा है। सरेआम बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की जा रही है। हमारी बेटियों-बहनों की आबरू लूटी जा रही है। दबाव बनाकर इन मामलों को दबाया जा रहा है। कृषि सीजन के समय अन्नदाता किसानों को खाद नहीं मिल रही है। दबंगों द्वारा जमीनों पर कब्जे किए जा रहे हैं और कई सरपंचों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके विरोध में बसपा ने प्रदर्शन करके स्पष्ट कर दिया है कि, हम इस स्थिति को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इंजीनियर पिप्पल ने भाजपा एवं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों की मिलीभगत के चलते कमजोर तबकों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है। जमीनों के सीमांकन एवं आवंटन की प्रक्रिया बाधित की जा रही है। हमने प्रशासन को आगाह कर दिया है अगर शीघ्र ही न्यायोचित मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो बसपा के द्वारा जिले में वृहद अंदोलन किया जाएगा।

दोहरे हत्याकांड का जल्द हो खुलासा

राज्यपाल के नाम पर सौंपे गए ज्ञापन में बहुजन समाज पार्टी ने पिछले माह जिले के अजयगढ़ क़स्बा में हुए मां-बेटे के अंधे कत्ल की जघन्य वारदात का अब तक खुलासा न होने पर गुस्सा जाहिर करते हुए पन्ना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। बसपा ने इसे पुलिस की नाकामी करार दिया है। साथ ही अंधेक़त्ल का जल्द से जल्द खुलासा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। गड़ोखर ग्राम में संदिग्ध परिस्थितियों में दलित लड़के का शव मिलने एवं सुनवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनपुरा ग्राम में कथित तौर पर एक युवक की आंखें निकालकर शव पेड़ पर टांगने के मामले का अब तक खलासा न होने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। ग्राम बछरवारा में सुखलाल चौधरी की हत्या किए जाने पर उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। अनुसूचित जाति की 70 वर्ष पुरानी बस्तियों में दबंगों का अवैध तरीके से पट्टे जारी करने से उनके द्वारा दलितों को बस्ती खाली करने की धमकियां दी जा रही हैं। इस कारण तिघरा बुजुर्ग, बेली हिनौती, सिंघौरा, विष्णु मानिकपुर आदि ग्रामों में टकराव की स्थिति निर्मित हो रही है। ज्ञापन में सुपात्र आदिवासियों को वन भूमि के पट्टे वितरित एवं किसानों को मांग अनुरूप खाद समय पर उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगें शामिल हैं।

ये रहे शामिल

बहुजन समाज पार्टी द्वारा कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या एवं कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पन्ना में राज्यपाल के नाम 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
पन्ना जिले की जन समस्याओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत पिप्पल के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पन्ना कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में पन्ना के नायब तहसीलदार को सौंपा गया। इस दौरान मुख्य रूप से भागवत प्रसाद वर्मा जिलाध्यक्ष बसपा पन्ना, कमलेश भाई पटेल पूर्व प्रत्याशी बसपा खजुराहो लोकसभा क्षेत्र, देवीदीन आशू पूर्व प्रत्याशी गुनौर विधानसभा क्षेत्र, विमला अहिरवार पूर्व प्रत्याशी पन्ना विधानसभा क्षेत्र, महेन्द्र वर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा, रामरतन वर्मा, नंदकिशोर पटेल, रामपत सेन, रमेश प्रसाद, संतकुमार, रामकुमारी, दिनेश वर्मा, मोहन वर्मा सहित बहुजन समाज पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।