
कृष्णपाल सिंह यादव: अपाक्स के नए युग के प्रेरक नेतृत्व


श्री यादव के निर्विरोध निर्वाचन पर मध्यप्रदेश के सभी जिलों और संभागों के अपाक्स पदाधिकारियों ने हर्षोल्लास के साथ उन्हें बधाई दी। संगठन के प्रांतीय संरक्षक इंजीनियर भुवनेश कुमार पटेल के प्रति भी सभी ने आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन में अपाक्स निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। बधाई देने वालों में संगठन के तमाम गणमान्य सदस्य शामिल रहे, जिन्होंने श्री यादव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय और समानता के लिए संगठन के संकल्प को और मजबूत होने की आशा जताई।