कोविड-19 टीकाकरण : पन्ना में सफाई कर्मी नरेन्द्र एवं पवई में नवल को लगा पहला टीका, जानिए उन्होंने अपने चयन पर क्या कहा

0
809
पन्ना में टीकाकरण केन्द्र का फीता काटकर कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ करते हुए मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह।

* पन्ना में मंत्री बृजेन्द्र प्रताप और पवई में विधायक प्रहलाद ने किया शुभारंभ

* जिले में पहले दिन दोनों केन्द्रों पर सिर्फ 200 फ़्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगा टीका

खनिज मंत्री बोले- WHO ने की भारत में बनीं कोविड वैक्सीन की तारीफ

शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) कोरोना से बचाव के लिये दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान का शनिवार 16 जनवरी से पूरे देश में शुरू हो गया। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दो केन्द्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम दोपहर 11 बजे से शुरू हुआ। जिला चिकित्सालय पन्ना स्थित केन्द्र पर प्रदेश के खनिज एवं श्रम विभाग के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई में इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक प्रह्लाद सिंह लोधी ने की।
पन्ना में कोविड वैक्सीन का पहला डोज सफाई कर्मी नरेन्द्र बाल्मीक दिया गया।
दोनों ही केन्द्रों पर सर्वप्रथम कोविड-19 वैक्सीन सफाई कर्मियों दी गई। जिला चिकित्सालय पन्ना में वहाँ कार्यरत सफाई कर्मी नरेन्द्र बाल्मीक और पवई में सफाई कर्मी नवल किशोर बाल्मीक को पहला टीका लगाया गया। इस दौरान वे काफी उत्साहित नजर आए। क्रमश: दूसरा टीका सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व सीएमएचओ डॉ.एच.एन. शर्मा व डॉ. ओमहरि शर्मा मेडिकल ऑफिसर पवई को लगा। इसके पूर्व अखिल भारतीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीकाकरण का शुभारंभ करते हुए राष्ट्र के नाम संदेश दिया, जिसका लाइव प्रसारण पन्ना व पवई के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के द्वारा देखा गया।
पवई में टीकाकरण केन्द्र का फीता काटकर कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ करते हुए विधायक प्रहलाद सिंह लोधी।
उल्लेखनीय है कि, कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के लिए पन्ना जिले को कोविशील्‍ड (COVISHIELD) वैक्सीन की 6030 डोज प्राप्त हुई है। जिसे प्रथम चरण में हेतु पूर्व से पंजीकृत फ्रंट लाइन वर्कर्स को ही दिया जाएगा। पन्ना जिला चिकित्सालय में पूर्व से पंजीकृत 444 एवं पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 400 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन प्रथम चरण में किया जाना है।

सुरक्षित और प्रभावी है वैक्सीन – बृजेन्द्र प्रताप

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह।
पन्ना में कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के खनिज एवं श्रम विभाग के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित और कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने में प्रभावी है। WHO ने भी हमारी वैक्सीन की तारीफ की है। भारत में बनायी गयी स्वदेश की वैक्सीन को देश-विदेश की उत्कृष्ट वैज्ञानिक संस्थाओं ने गहन परीक्षण और विश्लेषण के बाद स्वीकृत किया है। कई चरणों के वैज्ञानिक शोध एवं परीक्षण उपरांत कोविड वैक्सीन तैयार की गई है। इसलिए किसी भी तरह की अफवाह में न आएं और अपनी बारी आने पर कोविड से सुरक्षा हेतु टीकाकरण अवश्य कराएं।
पन्ना में कोविड टीकाकरण शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेता एवं अधिकारीगण।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, भाजपा नेता सतानंद गौतम, कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, जिला पंचायत सीईओ बालगुरु के. (आईएएस), पन्ना एसडीएम शेर सिंह मीणा (आईएएस), जेपी धुर्वे अपर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना डॉ एल.के. तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. व्ही. एस. उपाध्याय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पी.के. गुप्ता, डॉ. प्रदीप दिवेदी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजय परमार, डॉ. गुन्जन सिंह, फार्मासिस्ट राजेश तिवारी, राजेश चौरहा, सहायक यंत्री लोनिवि बीके त्रिपाठी, उपयंत्री मनोज रिछारिया सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं पत्रकार उपस्थिति रहे।

खुश किस्मत हूँ कि मेरा चयन हुआ

नरेन्द्र बाल्मीक, सफाई कर्मी, पन्ना।
पन्ना जिला चिकित्सालय स्थित टीकाकरण केन्द्र पर कोविड वैक्सीन का पहला डोज वहाँ कार्यरत युवा सफाई कर्मी नरेन्द्र बाल्मीक को दिया गया। मीडिया के कैमरों की चकाचौंध से घिरे नरेन्द्र टीकाकरण के दौरान आत्म विश्वास और उत्साह से लबरेज़ नजर आए। रडार न्यूज़ से चर्चा में नरेन्द्र ने अपनी भावनाओं और अनुभव को साझा करते हुए हा कि मैं ख़ुश क़िस्मत हूँ, कोरोना के खिलाफ जिस वैक्सीन का कई महीनों से पूरा देश इंतजार कर रहा था पन्ना में उसका पहला डोज मुझे देकर इस अभियान का शुभारंभ किया गया।
नवल किशोर बाल्मीक, सफाई कर्मी, पवई।
वहीं पवई में पहला टीका लगवाने वाले सफाई कर्मी नवल किशोर बाल्मीक ने पत्रकारों को बताया कि उसके लिए यह क्षण हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। टीका लगवाकर मैं खुश हूँ और गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ। नवल का कहना कि वैक्सीन लगने से अब उसे कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा मिलेगी। पवई के टीकाकरण कार्यक्रम में एडीएम रचना शर्मा, तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी, बीएमओ पवई डॉ. एम.एल. चौधरी, बीएमओ शाहनगर डॉ. सर्वेश लोधी, बीएमओ अमानगंज डॉ. अमित मिश्रा एवं गणमान्य नागरिक, स्वास्थ्य कर्मी व पत्रकार उपस्थित रहे।