खजुराहो लोकसभा सीट : मुख्यमंत्री मोहन यादव, स्मृति ईरानी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं का पन्ना आगमन आज

0
1093
फोटो में क्रमशः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं खजुराहो लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा।

*     आमसभा और रोड-शो के बाद भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा के नामांकन में होंगे शामिल

*      संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं समेत 50 हजार लोगों को जुटाकर जुटाकर भाजपा प्रत्याशी करेंगे शक्ति प्रदर्शन

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश के खजुराहो संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (वीडी शर्मा) आज यानी बुधवार 3 अप्रैल को पन्ना में विशाल आमसभा और रोड शो के बाद स्थानीय कलेक्ट्रेट स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन फार्म दाखिल करेंगे। श्री शर्मा के नामांकन में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, लखन पटेल, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार सहित भाजपा के कई दिग्गज नेताओं का आज पन्ना आगमन हो रहा है। इसके आलावा खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तीनों जिलों की आठ विधानसभा सीटों के भाजपा विधायक इस अवसर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

समजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बदलकर मुकाबले को बनाया रोचक

विष्णु दत्त शर्मा (वीडी शर्मा), भाजपा प्रत्याशी, खजुराहो लोकसभा क्षेत्र।
आज सबसे पहले नजरबाग ग्राउंड में आमसभा होगी और फिर उसके तुरंत बाद कलेक्ट्रेट तक विशाल रोड-शो निकालकर भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा द्वारा अघोषित तौर पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जाएगा। दिग्गजों की मौजूदगी वाले इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सभी 2293 पोलिंग बूथ समिति सदस्य, पार्टी कार्यकर्ताओं सहित 50 हजार आम नागरिकों के कार्यक्रम में जुटने का दावा किया जा रहा है।
पूर्व विधायक श्रीमती मीरा दीपक यादव, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी, खजुराहो लोकसभा क्षेत्र।
इस कवायद के पीछे भाजपा के रणनीतिकारों का असल मकसद अपने मजबूत गढ़ खजुराहो संसदीय क्षेत्र में चुनावी बिगुल फूंकने के साथ ही अभी से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में एकतरफा माहौल बनाने का प्रयास करना है। अब देखना यह है कि भाजपा के रणनीतिकार इसमें कितने सफल हो पाते हैं। क्योंकि, समाजवादी पार्टी ने खजुराहो सीट पर अपना प्रत्याशी बदलते हुए पूर्व विधायक श्रीमती मीरा दीपक यादव को टिकिट देकर भाजपा के सामने न सिर्फ कड़ी चुनौती पेश की है बल्कि चुनावी मुकाबले को रोचक बना दिया है।

नजरबाग स्टेडियम में पहले भजन प्रस्तुति फिर आमसभा

पन्ना के नजरबाग ग्राउंड में आयोजित आमसभा में शामिल होने वालों के बैठने के लिए रखीं कुर्सियां।
भाजपा जिला अध्यक्ष पन्ना बृजेंद्र मिश्रा उर्फ डब्बू ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 अप्रैल को सर्वप्रथम नजरबाग छत्रसाल स्टेडियम में सुबह 10:30 बजे से भजन सम्राट कन्हैया मित्तल शानदार भजनों की प्रस्तुति देंगे। करीब 11:30 बजे 2 हेलीकॉप्टर से सभी प्रमुख नेतागण पन्ना के पुलिस लाइन प्रांगण पहुंचेगे। जिसके तुरंत बाद नजरबाग स्टेडियम में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे नगर के आंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक दिग्गज नेतागण रोड शो करेंगे और फिर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा का नामांकन पत्र दाखिल कराया जाएगा।

फ्लेक्स-बैनर और पार्टी के झंडों से सजाया शहर

पन्ना के नजरबाग ग्राउंड में आयोजित आमसभा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित दिग्गज नेताओं के कट आउट लगाए गए।
भाजपा (BJP) जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का जगह-जगह पुष्पमाला एवं पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया जाएगा। आमसभा और रोड शो को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने वृहद पैमाने पर आवश्यक तैयारियां की हैं। पुलिस लाइन से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रोड-शो के रुट वाले मार्ग के दोनों किनारों पर जगह-जगह फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, बड़े नेताओं के कट आउट और पार्टी के झंडे लगाए है। सामसभा स्थल नजरबाग स्टेडियम को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है। भाजपा के दिग्गज नेताओं को देखने और सुनने के लिए नगर सहित ग्रामीण अंचल के लोगों में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है।