
* पन्ना में धर्मेन्द्र पान्डेय, अजयगढ़ महबूब खान व गुनौर में परमानंद शर्मा उपाध्यक्ष
पन्ना। (www.radarnews.in) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद अध्यक्ष का चुनाव आज जिले की तीन जनपद पंचायतों में संपन्न कराया गया। तीनों जनपद पंचायतों में पन्ना, अजयगढ़ व गुनौर में शांतिपूर्ण ढ़ंग से प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तीनों जनपदो के लिए रिटर्निगं अधिकारी नियुक्त किये गये थे। जिनके द्वारा विधिवत रूप से अध्यक्ष तथा उपाध्यक्षों के निर्वाचन संपन्न कराते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

पन्ना जनपद पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया था। जिसमें गीता गोपाल कोरी द्वारा अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया गया। इनके विरोध में वंदना बागरी ने भी नामांकन भरा। जिसमें सदस्यों द्वारा डाले गये मतों में गीता गोपाल कोरी को 19 तथा वंन्दना बागरी को मात्र 6 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार गीता कोरी जनपद पंचायत पन्ना की अध्यक्ष निर्वाचित हुई। गीता कोरी को अध्यक्ष बनाने मे विक्रम सिंह बुन्देला तथा विष्णु प्रताप सिंह एवं अन्य साथियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसी प्रकार पन्ना जनपद पंचायत में उपाध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र पाण्डेय निर्विरोध रूप से उपाध्यक्ष चुने गये।
