भीड़ में मंगलसूत्र छीनने वाली अंतर्राज्यीय महिला गैंग बेनकाब, छह महिलाएं गिरफ्तार

0
301
भीड़ में मंगलसूत्र झपटने वाली अंतर्राज्यीय महिला गैंग गैंग की सदस्य सलेहा थाना पुलिस टीम की अभिरक्षा में।

*    पन्ना जिले के श्यामगिरी सत्संग में हुई झपटमारी के बाद खुला मामला

*    सोशल मीडिया पर रैकी कर धार्मिक आयोजनों को करती थीं टारगेट

*    आरोपियों से दो मंगलसूत्र व ईको कार जब्त

शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) जिले सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामगिरी में अड़गड़ानंद स्वामी जी के सत्संग कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से मंगलसूत्र झपटने की घटना के मामले में पन्ना पुलिस ने अंतर्राज्यीय महिला गैंग की छह सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से दो सोने के मंगलसूत्र और वारदात में प्रयुक्त एक इको कार जब्त की गई है। उत्तर प्रदेश की महिला गैंग को गिरफ्तार करने की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना वंदना सिंह चौहान ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी है।
पुलिस के मुताबिक 19 जनवरी 2026 को ग्राम श्यामगिरी में आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर उतरने पर भारी भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले से मंगलसूत्र छीने जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान थाना प्रभारी सलेहा निरीक्षक बलबीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्रों में सूचना तंत्र सक्रिय किया। इसी क्रम में कल्दा पठार क्षेत्र में संदिग्ध महिलाओं की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छह महिलाओं को अभिरक्षा में लिया।
महिला गैंग को गिरफ्तार करने की जानकारी देतीं एडिशनल एसपी पन्ना वंदना सिंह चौहान एवं बगल में बैठे सलेहा थाना प्रभारी बलवीर सिंह।
पूछताछ में पुलिस को बताया गया कि आरोपी महिलाएं सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे धार्मिक आयोजनों और कार्यक्रमों की पहचान करती थीं, जहां अधिक भीड़ होने की संभावना रहती थी। पुलिस के अनुसार आरोपी समूह बनाकर कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचतीं और भीड़ में महिलाओं के गले से मंगलसूत्र व अन्य कीमती सामान झपटने की वारदातों को अंजाम देती थीं। पुलिस का दावा है कि आरोपी 18 जनवरी को किराए की इको कार से श्यामगिरी पहुंची थीं और अलग-अलग समूहों में बंटकर घटना को अंजाम दिया गया। बरामदगी में दो सोने के मंगलसूत्र (अनुमानित कीमत एक लाख रुपये) और इको कार (अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये) शामिल है।

गिरफ्तार आरोपी महिलाएं

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिलाओं में फीता उर्फ गीता 35 वर्ष, सुमन 40 वर्ष, किरन उर्फ माला 35 वर्ष, प्रभावती 60 वर्ष, सुनीता 35 वर्ष सभी निवासी जिला मऊ उत्तर प्रदेश और सीमा देवी 40 वर्ष, निवासी ग्राम अमावाकला थाना सरपतहा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश शामिल हैं। पुलिस के अनुसार प्रकरण में अन्य संभावित आरोपियों या घटनाओं से जुड़े पहलुओं की जांच अभी जारी है।