अधिकारी छात्रावासों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं की करें जांच : कलेक्टर

0
257
टीएल बैठक में विभागवार योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा करते हुए शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह (मध्य में) ।

*     कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

*     राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से कराएं, किसी भी स्थिति में न रहें लंबित 

शहडोल। (www.radarnews.in) कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में  सोमवार 9 सितंबर को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमाकंन, बंटाकन, नामातंरण जैसे अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ कराए किसी भी स्थिति में राजस्व के प्रकरण लंबित न रहे यह सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि जिस प्रकरण में दोनों पक्षों से शिकायत की जाती हैं ऐसे प्रकरण में राजस्व अधिकारी दोनों पक्षों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर प्रकरणों का निराकरण करना सुश्चित करें।

निर्माण के लिए आवंटित भूमि पर तुरंत करें कार्य प्रारंभ

टीएल बैठक में कलेक्टर ने निमार्ण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में जितने भी निर्माण कार्य होने हैं उन निर्माण कार्यों के लिए जमीन आवंटन कराने से पूर्व निर्माण संबंधित संपूर्ण कार्यवाही सम्पन्न कर लें, इसके बाद जमीन आबंटन करा कर तत्काल कार्य प्रारम्भ कर दें। ताकि आवंटित जमीन में किसी प्रकार का अतिक्रमण न किया जा सके। बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने पीएम जनमन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएम जनमन अंतर्गत किये जा रहे कार्यों को प्राथमिकता के साथ शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, उन्होंनें कहा कि पीएम जनमन के किसी भी कार्य में लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने पीएम जनमन अंतर्गत आधार, आयुष्मान एवं जाति प्रमाण पत्र के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम जनमन के तहत आने वाले हितग्राहियों का आधार, आयुष्मान एवं जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें।

छात्रावासों में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता जांचें

बैठक में कलेक्टर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देश दिए कि जिले के समस्त छात्रावासों का निरीक्षण करें तथा छात्र छात्राओं को छात्रावासों में मिलने वाली सुविधाओं की जांच करें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान छात्रावासों की साफ-सफाई एवं छात्र-छात्राओं को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच करें तथा छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता युक्त भोनज एवं स्वच्छ पानी मिले यह सुनिश्चि करें। इसी प्रकार कलेक्टर ने, खाद्य विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, श्रम विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह (IAS), श्रीमती प्रगति वर्मा , श्रीमती ज्योति परस्ते, नरेन्द्र सिंह धुर्वे, डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे, श्रीमती एन्टोनियो एक्का सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।