
* पन्ना जिले की मड़ला घाटी में भैरव टेक के समीप लगा लम्बा जाम
* नेशनल हाईवे-39 पर सड़क के दोनों तरफ जाम में फंसे सैंकड़ों वाहन
* मड़ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची, आवागमन बहाल कराने की कार्रवाई जारी
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) बगैर ई-टीपी के गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन कर रहे दो डम्फर चालकों की चोरी पकड़े जाने पर कार्रवाई से बचने के लिए वे अपने मालिक के कहने पर बीच सड़क पर ही गिट्टी अनलोड करके मौके से डम्फर लेकर भाग निकले। डम्फर चालकों की इस हरकत से जिले की मड़ला घाटी में भैरव टेक के समीप लम्बा जाम लग गया। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमाँक-39 पर दोनों तरफ सैंकड़ों वाहन पिछले 3 घण्टे से जाम में फंसे है। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम की सूचना खनिज निरीक्षक देवेन्द्र महोबे के द्वारा तुरंत पुलिस को दी गई। मड़ला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिट्टी को सड़क से हटवाने और वाहनों की आवाजाही पुनः बहाल कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।


खनिज निरीक्षक श्री महोबे ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को दी है। मड़ला थाना प्रभारी अंजली उदेनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके थाना का बल मौके पर पहुँच चुका है और गिट्टी को हटाकर वाहनों का आवागमन जल्द से जल्द पुनः शुरू कराने की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर मौजूद खनिज निरीक्षक देवेन्द्र महोबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बीच सड़क पर गिट्टी पलटाकर डम्फर लेकर भागने वाले आरोपी वाहन मालिक की पहचान उनके स्टाफ के द्वारा पन्ना निवासी शिवहरे के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि चक्काजाम के खुलने के बाद इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार डम्फर मालिक एवं चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

