भारतीय जनता पार्टी के 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
पन्ना। (www.radarnews.in) भारतीय जनता पार्टी पन्ना के जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी का 3 तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 4 से 6 दिसंबर तक स्थानीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज जनकपुर (पन्ना) में आयोजित किया गया। इसमें भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित लगभग 150 अपेक्षित कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सोमवार को अंतिम दिवस के सत्रों की शुरुआत डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
अंतिम दिवस के प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता नंदकिशोर नापित रहे। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की अंतिम इकाई बूथ है और बूथ मजबूत होगा तभी भाजपा मजबूत होगी। दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता प्रवीण नापित रहे। आपने कहा कि इस बदलते युग में भाजपा कार्यकर्ता की भूमिका अहम रही है और भाजपा कार्यकर्ता संगठन से ही आगे बढ़ता है। तीसरे सत्र को संबोधित करते हुए श्रीराम पटेल ने कहा कि भाजपा ने अंत्योदय की विचारधारा को सफल करने का प्रयास किया है। अंतिम सत्र में बृजेश चौरसिया ने भारत के
तत्पश्चात तीन दिवसीय में शिविर की व्यवस्थाओं में लगे कार्यकर्ताओं का प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने शाल व श्रीफल से सम्मान किया। प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं में दीपेश व्यास, संदेश अग्रवाल, सौरभ ओमरे, सविता चौबे, अमृता खरे, रुपेश मोदी, राकेश चौबे, चाणक्य रैकवार, महेश साहू, शीलू मिश्रा, अभिनव तिवारी, बलराम आदिवासी, अरविंद सिंह, धीरू वाजपेई, पप्पू राजा, संगीता राय, गीता गुप्ता, मनीषा गोस्वामी, जीतेश गुप्ता, महेंद्र यादव, आदित्य कुशवाहा, लोकेंद्र यादव, दिलीप शिवहरे, विशेष योगदान रहा शिविर समापन अवसर पर नगर के किराना व्यापारी एवं भाजपा नगर मण्डल के पूर्व कोषाध्यक्ष शारदा गुप्ता के निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गई।