* मार्ग बाधित होने से यात्रियों को उठानी पड़ रही परेशानी
* खुलेआम बगैर पिटपास के जारी है रेत का अवैध परिवहन
* सांठगांठ के चलते जिम्मेदार अधिकारी कर रहे हैं अनदेखी
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रेत ठेकेदार ने आपदा को अवसर बनाकर सालभर से खुलेआम लूट मचा रखी है।रेत के अनियंत्रित दोहन के चलते एक ओर जहां शासन को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व की क्षति उठानी पड़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ खनन से छलनी हो चुकी जीवनदायनी केन नदी का अस्तित्व संकट में है। तेज़ी से फल-फूल रहा रेत का अवैध कारोबार अति पिछड़े इस इलाके के लिए बड़ी समस्या बन चुका है। खासकर पन्ना से अजयगढ़ तक का सफर करना अब पहले से कहीं अधिक जोखिम और परेशानी भरा हो चुका है। अजयगढ़ क्षेत्र की खदानों से रेत लेकर पन्ना की तरफ आने वाले ओवरलोड हैवी ट्रक-डम्फरों के कारण 40 किलोमीटर लम्बे इस मार्ग पर आए दिन जाम लग रहा है।
