* फील्ड वर्कर उमाशंकर खरे और वाहन चालक हाकिम सिंह हुए सेवानिवृत्त
पन्ना। (www.radarnews.in) जिला मलेरिया कार्यालय पन्ना में पदस्थ रहे फील्ड वर्कर उमाशंकर खरे और वाहन चालक हाकिम सिंह के सेवानिवृत्त होने पर पृथक-पृथक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मलेरिया कार्यालय में करीब 37 वर्ष तक फील्ड वर्कर के पद पर पदस्थ रहे उमाशंकर खरे विगत माह 31 जनवरी 2023 को सेवानिवृत्त हो गए थे। विभागीय कर्मचारियों ने विगत दिनों मलेरिया कार्यालय परिसर में विदाई सह संम्मान समारोह आयोजित कर श्री खरे को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्हीएस उपाध्याय ने की। विशेष अतिथि के रूप में ओपी गुप्ता जिला पेंशन अधिकारी पन्ना, मुकेश साहू सहायक पेंशन अधिकारी और प्रभारी डीपीएम श्रीमती गुंजन सिंह उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उमाशंकर खरे को अतिथियों व सहकर्मियों ने फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया। उन्हें शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई।
कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी जीवन पर्यंत याद आते हैं
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्हीएस उपाध्याय ने फील्ड वर्कर उमाशंकर खरे की कर्तव्यनिष्ठा, कार्यकुशलता और विनम्र स्वाभाव की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि श्री खरे जैसे कर्मचारी जीवन पर्यन्त याद आते हैं। जिला पेंशन अधिकारी श्री गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बताया कि उमाशंकर खरे उनके बचपन के मित्र हैं। आपने कहा कि श्री खरे ने ईमानदार और अनुसाशित कर्मचारी के साथ-साथ नेकदिल इंसान के रूप में अपनी पहचान बनाई है। जिला पेंशन अधिकारी ओपी गुप्ता ने कहा, मुझे गर्व है कि उमाशंकर खरे मेरे बाल सखा हैं।
परिवार से अलग होने जैसा है यह अनुभव
मलेरिया विभाग के फील्ड वर्कर उमाशंकर खरे ने अपने विदाई सह सम्मान समारोह में भावुक होकर कहा कि, सरकारी सेवा में रहते हुए प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है। लेकिन व्यक्तिगत तौर मेरे लिए रिटायरमेंट अपने परिवार के सदस्यों से अलग होने जैसा अनुभव साबित हो रहा है। दिनांक 21 अक्टूबर 1986 को शासकीय सेवा में आने के बाद से मुझे अपने वरिष्ठ अधिकारियों एवं सहकर्मियों से सदैव परिवार के सदस्य की तरह स्नेह और सम्मान मिला। फलस्वरूप सरकारी सेवा के 37 साल कैसे व्यतीत हो गए यह पता ही नहीं चला। इस अवसर पर श्री खरे ने अपने कुछ दिलचस्प संस्मरण भी साझा किए। और बताया कि शासकीय सेवा में रहने के दौरान उन्हें अपने अधिकारियों व सहकर्मियों से बहुत कुछ सीखने को मिला। जोकि शासकीय सेवा के साथ निजी जीवन में काफी उपयोगी साबित हुआ।
परिजन और सहकर्मी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में उमाशंकर खरे की धर्मपत्नी, पुत्र-बहु, बेटी-दामाद और पोते विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने सेवानिवृत्त फील्ड वर्कर उमाशंकर खरे को अच्छे स्वास्थ्य और शतायु होने की शुभकामनाएं दीं। साथ ही आगे भी जीवंत सम्पर्क बनाए रखने की बात कही। कार्यक्रम में श्रीमती शदब खान जिला मलेरिया सलाहकार, सलीम खान बाबू जी लेखपाल, प्रकाश आठ्या एमआई, शौकत अली एसडब्ल्यू, राजेश तिवारी स्टोर कीपर, राजेश चौरहा स्टोर कीपर, अबरार बेग, सजनीश शर्मा लैब टेक्नीशियन, मोहम्मद इदरीश, महेन्द्र सिंह, गोकुल प्रसाद यादव, राधे गोविन्द, अनिल लखेरा,राजेश आरख सहित मलेरिया एवं फाइलेरिया विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुष्पहार पहनाकर किया सम्मान
जिला मलेरिया कार्यालय पन्ना में लगभग 37 वर्ष तक वाहन चालक के पद पर कार्यरत रहे हाकिम सिंह 28 फरवरी 2023 को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कार्यालय में गरिमामई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी अरुणेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुए सादे समारोह में हाकिम सिंह (वाहन चालक) को सहकर्मियों द्वारा पुष्पहार पहनाकर शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया। साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों हाकिम सिंह के सहयोगी स्वाभाव की सराहना करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर सलीम खान बाबू जी लेखपाल, प्रकाश आठ्या एमआई, शौकत अली एसडब्ल्यू, सजनीश शर्मा लैब टेक्नीशियन, मोहम्मद इदरीश, महेन्द्र सिंह, दृष्टि रेजा, अमर सिंह सहित मलेरिया एवं फाइलेरिया विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।