क्राइम : फेसबुक आईडी हैककर दुनिया के सबसे खूँखार आतंकी संगठन की फोटो प्रोफ़ाइल में डाली

0
1683
फेसबुक आईडी हैककर प्रोफ़ाइल में डाली गई पिक्चर।

* पीड़ित युवक ने पन्ना कोतवाली थाना में की लिखित शिकायत

* दुरूपयोग की आशंका के चलते अस्थाई रूप से बंद किया अकाउंट

शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय में गोविंद जी मंदिर के पीछे वार्ड क्रमांक- 16 रानीगंज मोहल्ला में रहने वाले एक युवक ने अपने दोस्तों से फेसबुक चैट करने के लिए जब अपना अकाउंट ओपन( लागिन) किया तो प्रोफ़ाइल पिक्चर देख कर उसके होश उड़ गए। काफी डरा-सहमा हुआ पीड़ित युवक मदद के लिए सीधा पुलिस थाना पहुंचा। दरअसल युवक के फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैककर प्रोफ़ाइल में उसकी फोटो के साथ दुनिया के सबसे खूंखार और खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस के हथियारबंद सदस्यों की फोटो पोस्ट कर दी। एक धर्म विशेष को मानने वाले युवक का कहना है कि किसी ने निश्चित तौर पर उसे बुरी तरह फंसाने और बदनाम करने के लिए यह शरारतपूर्ण घिनौनी साजिश रची है।
पीड़ित युवक ने कथित तौर पर अपनी फेसबुक आईडी हैक किये जाने की लिखित सूचना पन्ना कोतवाली थाना में दी है। उसने बताया कि मेरी प्रोफ़ाइल पिक्चर बदल दी गई इसलिए मैनें अपना अकाउंट अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। ताकि मेरी फेसबुक आईडी का कोई दुरूपयोग न कर सके। युवक ने पुलिस से इस मामले की जांच करके अज्ञात हैकर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की है। कोतवाली थाना पन्ना पुलिस के द्वारा पीड़ित युवक के शिकायती आवेदन पत्र पर साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित का कहना है कि इस मामले कार्रवाई जरुरी है ताकि ऐसा करने वालों को यह पता चल सके कि इतनी गहरी साजिश करने का अंजाम क्या होता है।